पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है कथित पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है इस दौरान ज्योति ने पुलिस को कई अहम बातें भी बताई हैं ज्योति ने यह कबूल कर लिया है कि वह पाकिस्तान के रहने वाले दानिश के साथ लगातार संपर्क में थी.
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के साथ संबंध होने की भी बात कबूल की है और कहा है कि वह नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चा आयोग के अधिकारी दानिश के साथ नियमित संपर्क में थी इसके साथ ही ज्योति ने फोन कॉल पर कोड वर्ड इस्तेमाल करने की भी बात कबूली है पुलिस कस्टडी में ज्योति मल्होत्रा लगातार तोते की तरह रट रही है और अपना कबूलनामा बता रही है पुलिस को उसने बताया है कि किस तरीके से वो पाकिस्तान जाने से पहले दानिश से मिली और दानिश के मदद से वो अली हसन से मिली और अली हसन ने किस तरीके से पाकिस्तान सिक्योरिटी के लोगों से उसको मिलवाया जिसमें राणा शहबाज और शाकिर थे और शाकिर का नाम उसने क्यों अपने फोन में कोड वर्ड जट रंधावा के नाम से रखा और कौन-कौन से फोन नंबर उसने लिए थे तो सभी कबूलनामा जो है वो अब जांच एजेंसी के सामने वो रख रही है और बता रही है कि किस तरीके से वो अपने वीडियो शूट किया करती थी.
किसके कहने में वीडियो शूट किया करती थी वीडियो में कौन-कौन से कोड वर्ड्स को वो यूज़ करती थी और कैसे अपने वीडियोस के अंदर इशारा इशारेइशारों में अपने आकाओं को पूरी डिटेल दिया करती थी तो कुछ उसके ऐसे वीडियोस भी मिले हैं पुलिस को जो प्रतिबंधित इलाकों से उसने शूट करे हैं खासकर से बाड़मेर बॉर्डर के पास वो वहां कैसे पहुंची इसको लेके पूरी जाद एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है कि बाड़मेर बॉर्डर पे वो कैसे पहुंचकर कैसे वहां पे जानकारी दे रही थी एक उसका वीडियो सामने आया था जिसमें पुलवामा अटैक के बाद जो थार एक्सप्रेस जो पाकिस्तान और हिंदुस्तान की न्यू ट्रेन चलती थी वो बंद हुई थी उसकी वो पैरवी क्यों कर रही थी दोबारा खोलने के लिए क्यों कह रही थी तो तमाम तरीके से जांच जो है वो ज्योति से हो रही है और पूछताछ में लगातार वो अपने गुनाह कबूल रही है ज्योतिष से सवालों की एक लंबी फेहरिस्त है पाकिस्तान यात्रा के बारे में उसके वीजा बढ़वाने के बारे में इसके अलावा उसके इंकप्टिड जो चैट्स है उसके बारे में पाकिस्तान के कौन-कौन से अधिकारियों से मिली थी इन सबको लेकर ज्योति से लंबे सवाल पूछे जा रहे हैं और लगातार ज्योति जो है वो अपना कबूलनामा जो है वो जांच एजेंसी के सामने रख रही है।
कल ज्योति को कोर्ट के अंदर पेश किया जाएगा और देखना है क्या अब जांच एजेंसी उसके आगे भी पुलिस रिमांड की मांग करती है या नहीं हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर लगातार अपडेट आ रही है बताया जा रहा है कि पुलिस ज्योति को उसके घर लेकर आई थी और यहां आकर कई डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया गया था ज्योति अपने घर में नौकरानी सविता के नाम एक नोट छोड़कर गई है इस नोट से भी कई बड़े खुलासे सामने आए हैं इस वक्त हम ज्योति मल्होत्रा के घर पे मौजूद हैं ज्योति मल्होत्रा के घर पे पर तो पुलिस उसको यहां पर लेकर आई थी कई डॉक्यूमेंट्स को है वेरीफाई किया गया था और ज्योति मल्होत्रा अपने घर में एक नोट छोड़ के गई है जो अपनी डोमेस्टिक हेल्प के नाम पे छोड़ के गई है उसका नाम सविता है सविता से कहना कि फ्रूट्स ला दें।
घर का ख्याल रखें मैं जल्द आ जाऊंगी और दवाइयां जो अपने जो पेरेंट्स हैं उनके उनके लिए दवाइयां जो वो लिख के गई हैं ये दवाई एक-ए महीने की दवाई हैं गुप्ता डॉक्टर्स की दवाई हैं उनसे एक मंच में डिस्कस बात कर लेना लव यू खुश रहो इस तरीके से जो नोट्स है वो यहां पर वो लिखकर छोड़ के गई हैं सबसे इंपॉर्टेंट ये बॉक्स है जिस बॉक्स पे इस वक्त ताला लगा हुआ है इस बॉक्स के अंदर बताया जा रहा है कि इस तरीके के ऐसे डॉक्यूमेंट्स हैं जिनको जांच एजेंसीज ने यहां पर आके वेरीफाई किया था खासकर से अगर यह पूरा बैग देखें जो बिलकुल बल्क ऑफ डॉक्यूमेंट्स है इसमें वीजा इनेशंस लिखी गई लगी हैं क्योंकि ज्योति ने कई देशों की यात्रा की थी कई बार उसके वीजा हुए थे और फोटो देख ज्योति की इसमें पिएंबी बैंक के अकाउंट की डिटेल्स हैं अब बकायदा ज्योति की जितने भी यहां पे पर्सनल डिटेल्स हैं वो यहां मेंशन की गई हैं तो फिलहाल यहां पे आप देख सकते हैं किस तरीके से पंजाब नेशनल बैंक के यहां पे जो पार्ट फोर पेमेंट्स इनफेशंस है वो यहां पे मेंशन है और ये जो हरे रंग का बॉक्स है जिस पे ताला लगा हुआ है ये सबसे इंपॉर्टेंट है जिसके अंदर बताया जा रहा है कि ऐसे कुछ डॉक्यूमेंट्स है जिनको यहां पे वेरीफाई किया गया था तो फिलहाल एक जो नोट है ज्योति अपने घर पे छोड़ के गई है जिसमें अपने डोमेस्टिक हेल्प से के बारे में लिखा है कि सविता से कहना है कि घर में फ्रूट ला दे और जो पेरेंट्स की जो उनके जो पिता और चाचा घर में रहते हैं।
उनकी दवाइयां ला दे और डॉक्टर का नाम लिखा है कि इस डॉक्टर से कंसल्ट करना है और ये भी लिखा है कि मैं जल्द आ जाऊंगी तो फिलहाल ज्योति को लेकर कई तरीके की जो बातें हैं वो सामने आ रही है किस तरीके से पाकिस्तान के जो खुफिया एजेंसी है उसके छह अधिकारियों के लगातार संपर्क में थी कई ऐसी जानकारियां जो है ज्योति की चैट से भी निकल के सामने आई है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और जब हिसारण ब्लैकआउट हुआ था उस दौरान अपनी जो चैट्स हैं वो डिलीट की है तो फिलहाल ज्योति इस वक्त संदेह के दायरे में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है और ज्यादा इनसे लगातार अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं वहीं अपनी बेटी के पाकिस्तानी जासूस होने के सवाल पर सुनिए ज्योति मल्होत्रा के पिता क्या बोले मेरे को नहीं पता जी इस चीज का मेरे को तो कह के जाएगा कहते दिल्ली जा रही हूं दिल्ली जा रही है हम तो जैसे वो बता रहे हैं ऐसे कि वो वहां कश्मीर में भी गई थी वीडियो बनाने पाकिस्तान में भी दो तीन बार गई थी करतारपुर शायद वगैरह नहीं मेरे को तो बता नहीं जा मेरे को तो इतना बताकर जाया करती मैं दिल्ली जा रही हूं और कुछ नहीं बता के जा रही तो जैसे उसकी कोई फ्रेंड भी थी जो कभी आती थी घर पे या कोई हमारे घर पे तो कोई लेडी नहीं आती थी ना कोई कोई उसकी फ्रेंड जैसे उड़ीसा की भी है कोई ना जी कोई नहीं आती हमारे घर पे सपर्क में कोई आया वो ना कोई नहीं आया जी नहीं आया तो पुलिस लेकर आई थी उसको यहां कल कल पुलिस लेके आई थी तो क्या किया था पुलिस ने पुलिस उसके कपड़े लेके चली गई ।
कपड़े लेके और आप लोगों से भी कोई बातचीत की थी हमारे से कोई बातचीत नहीं हुई और कोई घर की छानबीन वगैरह ना छानबीन कुछ नहीं करी आपने पुलिस से पूछा हो तो क्या बताया कुछ भी नहीं बताया मेरे को बोला ही नहीं है मैं तो बाहर बैठा इसके बारे तो जैसे इससे पहले आपके यहां से क्या-क्या सामान ले गए थे लैपटॉप ले गए और फोन ले गए तो आप पुलिस से जानकारी हासिल करना चाह रहे हैं क्या कुछ पुलिस से तो जानकारी करना चाहूंगा जानकारी चाहते हो आप पुलिस से आप इसी के बारे में क्या बताऊं जी मैं भी पहचान वाला हूं हम मैं भी पहचान हो रहा हूं क्या पूछूं क्या नाम तो यू कह रहे हैं ना उसके तो कई लोगों से यूट्यूब कई उसके लिंक में थे यूट्यूब वाले हम मेरे को तो इनका पता नहीं है जी तो यूट्यूब की वीडियो कितने समय से बना दी ये तो घर पे ही बनाया करती है अपने बाहर भी जाती थी ना ये बाहर जाती थी मेरे को तो नहीं बता के जाया करती नहीं आप बता रहे थे ना पाकिस्तान भी घूमने गई मैंने नहीं कहा पाकिस्तान में घूमने गई है मैं तो कह रहा हूं ये मेरे मेरे को तो कह के जा करते दिल्ली जा रही हूं ।
पाकिस्तान का मैंने कोई नाम नहीं लिया तो जैसे कल पुलिस लेकर आई आपकी बेटी की आपसे बातचीत हुई कोई मेरी कोई बात नहीं हुई यहां आए हैं कपड़े चके ले गए हैं 15 मिनट रुके होंगे कपड़े कपड़े उसने अपने जो काटने थे काटे और चले गए तो आगे आप क्या सोचते हैं आगे आप क्या मांग करते हैं क्या आगे मैंने क्या मांग करनी है जी जो होगा ही तो वीडियो जो बना रही थी ये इस तरह की कितने समय से काम कर रही थी ये तो घर पे ही बना रही थी छोटी मोटी पे वीडियो पहले कहां जॉब करती थी ये पहले जॉब करा करती थी दिल्ली में लॉकडाउन से पहले तो जब जैसे वो घर आती थी आपसे बातचीत होती थी बताती नहीं थी कैसे लॉकाउन लॉकडाउन से पहले जाया करती।
उसके बाद में लॉकडाउन के बाद में उसने छोड़ दिया जैसे वो आती थी तो आपसे बातचीत होती थी किस तरह की वीडियो बनाती है वहां कोई वीडियो थोड़ी बनाने जा करती वहां नौकरी करती नहीं वहां जो यूट्यूब पे जब वीडियो बनाती मेरे को नहीं पता इन चीज का वीडियो बनाती है कि नहीं बनाती तो आपने उसके वीडियो नहीं देखे मैंने नहीं देखे जी उसके फॉलोअ भी काफी बढ़ गए मैंने तो नहीं देखे मेरे पास तो छोटा सा फोन है उसमें ना कुछ आता ना कुछ आता अच्छा एंड्राइड फोन हां जी तो आपके घर में और कौन है हम दो भाई हैं और एक मेरी गुड़िया है तो क्या कहना चाहते हो आप मैं क्या कहना चाहता हूं कुछ भी नहीं कहना चाहता जी इस तरह के जो आरोप लगे हैं कि जासूसी के आप क्या कहना चाहते हो जो आरोप लग रहे हैं उस क्या कहूं जी मैं खुद परेशान था मैं तो तीन दिन से खुद बीमार हो रहा है।