हिसार पुलिस ने जब यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया तो उसे सब कुछ फिल्मी लग रहा था उसे लगा कि पुलिस को गलतफहमी हुई है और वो थोड़ी देर में छूट जाएगी उसने फिल्मी अंदाज में जांच अधिकारियों को पाकिस्तान की कई कहानियां भी सुनाई लेकिन जैसे-जैसे जांच सख्त होती गई ज्योति को एहसास हुआ कि अब वो फंस चुकी है जिन वीडियो को वो मामूली समझ रही थी वो पाकिस्तान के जासूसों का जाल थे खबर है कि पूछताछ में ज्योति ने यह भी बताया कि अपने यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब के चक्कर में वो पाकिस्तान दूतावास के अंडर कवर जासूसों के जाल में फंस गई।
उसने कुूबूल किया है कि पाकिस्तान से उसे स्पॉन्सर्ड यात्राएं मिलने लगी जो उसे पैसा कमाने का आसान तरीका लग रहा था उसने यह भी माना है कि वह पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के संपर्क में थी और दानिश का मोबाइल नंबर भी उसके पास था पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर दानिश के कहने पर ही ज्योति ने पाकिस्तान की यात्रा की थी और वहां वो बाकी पाकिस्तानी अधिकारियों अली हसन शाकिर आदि के संपर्क में आई थी उसने यह भी कुबूल किया है कि पहलगाम हादसे से पहले वो कश्मीर और पाकिस्तान गई थी ज्योति ने माना है कि वह वॉट्स ऐप स्नैप चैट और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सभी से लगातार संपर्क कर रही थी और खुफिया सूचनाओं का आदानप्रदान कर रही थी।
पुलिस कस्टडी में ज्योति मल्होत्रा लगातार तोते की तरह रट रही है और अपना कबूलनामा बता रही है पुलिस को उसने बताया है कि किस तरीके से वो पाकिस्तान जाने से पहले दानिश से मिली और दानिश के मदद से वो अली हसन से मिली और अली हसन ने किस तरीके से पाकिस्तान सिक्योरिटी के लोगों से उसको मिलवाया जिसमें राणा शहबाज और शाकिर थे और शाकिर का नाम उसने क्यों अपने फोन में कोड वर्ड जट रंधावा के नाम से रखा और कौन-कौन से फोन नंबर उसने लिए थे तो सभी कबूलनामा जो है वो अब जांच एजेंसी के सामने वो रख रही है और बता रही है कि किस तरीके से वो अपने वीडियो शूट किया करती थी किसके कहने में वीडियो शूट किया करती थी।
वीडियो में कौन-कौन से कोड वर्ड्स को वो यूज़ करती थी और कैसे अपने वीडियोस के अंदर इशारा इशारेइशारों में अपने आकाओं को पूरी डिटेल दिया करती थी तो कुछ उसके ऐसे वीडियोस भी मिले हैं पुलिस को जो प्रतिबंधित इलाकों से उसने शूट करे हैं खासकर से बाड़मेर बॉर्डर के पास वो वहां कैसे पहुंची इसको लेके पूरी जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है कि बाड़मेर बॉर्डर पे वो कैसे पहुंची और कैसे वहां पे जानकारी दे रही थी ।
एक उसका वीडियो सामने आया था जिसमें पुलवामा अटैक के बाद जो Thar एक्सप्रेस जो पाकिस्तान और हिंदुस्तान की न्यू ट्रेन चलती थी वो बंद हुई थी उसकी वो पैरवी क्यों कर रही थी दोबारा खोलने के लिए क्यों कह रही थी तो तमाम तरीके से जांच जो है वो ज्योति से हो रही है और पूछताछ में लगातार वो अपने गुनाह कबूल रही है ज्योति से सवालों की एक लंबी फेहरिस्त है पाकिस्तान यात्रा के बारे में उसके वीजा बढ़वाने के बारे में इसके अलावा उसके इंकप्टिड जो चैट्स है उसके बारे में पाकिस्तान के कौन-कौन से अधिकारियों से मिली थी इन सबको लेकर ज्योति से लंबे सवाल पूछे जा रहे हैं और लगातार ज्योति जो है वो अपना कबूलनामा जो है वो जांच एजेंसी के सामने रख रही है कल ज्योति को कोर्ट के अंदर पेश किया जाएगा और देखना है क्या अब जांच एजेंसी उसके आगे भी पुलिस रिमांड की मांग करती है या नहीं वहीं ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा का कहना है कि वह खुद इस घटना के बाद से बहुत परेशान है और जो सच है वो सामने आना चाहिए ।
ज्योति जिस तरीके से वॉग्स बनाती थी या यूट्यूब पे अपनी वीडियोस बनाती थी उसकी कई फॉलोवर्स थे उनको कई पैसा मिलता है तो उस पैसे से आपके घर में सहयोग करती थी मेरे मेरे भाई की पेंशन आती है उसमें खर्चा करते हैं हम तो आपकी पेंशन आती है मेरी पेंशन नहीं आती जी भाई की पेंशन आती है हां जी तो ज्योति भी उसी से खाती पीती थी हां जी अपना पैसा यहां नहीं देती थी दे दिया कभी 5000 दे दिया 2000 दे तो कभी ले लिया कभी दे दिया इतना तो चलता ही है घर में हम यूं कोई मोटा पैसा हमारे पास नहीं आया कोई भी जब बेटी जासूस के तौर पर सामने आ रही है तो क्या कहना चाहते हैं उसको सजा हो या क्या क्या मानता है पिता की मांग क्या है इंसाफ इंसाफ कैसा इंसाफ चाहते हैं जो सच्ची बात है वो सामने आनी चाहिए ज्योति की गिरफ्तारी के बाद उसके पड़ोसियों का क्या कहना है किस तरीके की ब्लॉगर है ट्रेवलर ब्लॉगर है सोशल मीडिया वीडियो बनाती है एक हैरान करने वाली बड़ी बात है ये नहीं नहीं यहां किसी पड़ोस में किसी को नहीं मालूम कि क्या है क्या नहीं कितने फॉलोवर्स हैं कहां भी लोग करती है।
कितना ट्रैवल करती है किसी को कुछ नहीं पता नहीं नहीं क्या पारिवारिक स्थिति क्या है इनकी कब से यहां पे रहते हैं कौन है परिवार में किस तरीके से ये लोग हैं ये तो काफी सालों से रह रहे हैं यहां पे बाकी इतना हमें पता नहीं है लेकिन काफी सालों से यहीं रह रहे हैं पता इतना गतिविधियों से लगा कभी इस तरीके से कभी नहीं लगा हम खुद शॉक्ड हैं इस चीज को लेके कि ऐसीऐसी चीजें निकल के सामने आ रही है देश के लिए हम तो ये गलत ही मानते हैं हम कि ये चीजें गलत है देश के खिलाफ तो गलत ही है जी देखो पड़ोस में रहने वाले युवा थे जो हैरान है कि एक जो ब्लॉगर है वो उनके पड़ोस में रहती है और वो लोग भी नहीं जानते थे कि इस तरीके की वीडियोस बनाती है और जासूसी के आरोप में गिरफ्तार है कुछ सीनियर्स है जो पड़ोस के हैं जो बुजुर्ग हैं उनसे बात करने की कोशिश करते है सर कितनी हैरान करने वाली बात है कि आपके इलाके में इस तरीके से एक पाकिस्तानी जासूस पकड़ी जा रही है बहुत ज्यादा हैरानी वाली बात है भाई साहब बहुत ही ज्यादा खतरनाक है देशद्रोह का केस लग गया उस पे सजा होगी उसकी उसने किया बहुत ही ज्यादा गलत किया है देश देश पहले है हम बाद में कब से जानते हैं।
इस मल्होत्रा परिवार को आप मल्होत्रा परिवार को हम तो यहां से 10 12 साल से रह रहे हैं तो किसी का आना जाना नहीं है उनके साथ रात को जाते हैं रात को जाती है लड़की कहां जाती है किसी को पता नहीं है ये देख रहे हैं काफी मोहल्ला शांत मोहल्ला दिख रहा है यहां पर और उस तरीके मोहल्ला है हिसार में एक नंबर में मोहल्ला आता है ये सबसे बेस्ट मोहल्ला है किसी के साथ द्वस्ता नहीं है लेकिन ये पता नहीं परिवार कहां से आ गए कहां क्या कर दिया इन्होंने मोहल्ले को पूरे को बदनाम कर दिया हिसार के अंदर बाबूजी काफी वर्षों से यहां पे रह रहे हैं आप हम तो 10-12 साल से हैं इस तरीके से एक पाकिस्तानी जासूस आपके मोहल्ले में है कब पता लगा आप लोगों को हमें तो ये मीडिया पे और ये देखी है और है फोटो फोटो और तभी पता था पहले से क्या होता था क्योंकि यहां रहती नहीं ना लेडीज वहां बैठा है ना और पूरी गली का कोई लगाव ही नहीं उसके साथ हम्म नहीं रहती आप लोग यंगस्टर हैं सोशल मीडिया पे देखा था कभी इनको नहीं आज तक भी नहीं नहीं देखा नहीं आज तक भी नहीं पता ही नहीं है किसी को कोई लिंक ही नहीं रखता ना ये किसी बोलते डालते हैं ना कुछ ऐसा कुछ था ही नहीं लड़की आती थी बाहर से बस एक दिन रही या शाम तक रही या दो दिन रही हाथों हाथ चली जाया करती थी ।
बस इतना जानते थे भाई हमारे मोहल्ले की है पड़ोस से हैं बस इतनी जानकारी और कोई नहीं बेहद हैरान करने वाला मामला है पड़ोसियों के लिए भी क्योंकि उनके बीच में उनके समाज में रहने वाला 10 12 साल तक परिवार और उनकी एक बेटी इस तरीके से पाकिस्तानी जासूस बन जाती है इस सबके बीच रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य ने ज्योति मल्होत्रा के जासूसी कांड को लेकर क्या कुछ कहा सुनिए ये इंफॉर्मेशन वॉरफेयर है इसको हाइब्रिड वॉरफेयर कह लो आप फिफ्थ जनरेशन कह लो जो मर्जी नाम दे लो ये लोग करते हैं पाकिस्तान जाएगा ज्योति जैसे यूर्स को या सोशल मीडिया सो कॉल्ड इन्फ्लुएंसर्स को पकड़ेगा इनको पैसे देगा इनको बोलेगा शूट करो इनका मकसद क्या है इनका मकसद सिर्फ एक है कि जो भारत के लोग हैं जो इनके फॉलोअर्स हैं उनको बताना कि पाकिस्तानी कितने अच्छे हैं पाकिस्तानी कितने अच्छे हैं यानी कि जब पाकिस्तानी कोई गुनहित गतिविधि कर रहे हैं यहां पे और भारत जवाब दे तो इसके फॉलोअर ये समझे कि देखो भारत ये इतने अच्छे लोग हैं भारत देखो गलत काम कर रहा है दैट इन एसेंस हाउ इट इज़ डन मुझे भी ऑफर आया मैं आपको ऑन एयर बता दूं हे भगवान हां मुझे दुबई से ऑफर आया कि भारत और पाकिस्तान के बीच में शांति की एक हम लोग वो कर रहे हैं इन्फ्लुएंशियल पीपल को बुला रहे हैं दुबई में हम लोग करेंगे हम आपको बिजनेस क्लास का टिकट दे रहे हैं फाइव स्टार में आप रहिए।
