13 साल छोटी एक्ट्रेस पर आया था बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता का दिल। तलाकशुदा बिया गोस्वामी को दिल दे बैठे थे 36 साल के जेपी दत्ता। परिवार ने किया रिश्ते का विरोध तो घर से भागकर कर ली शादी। जेपी दत्ता की बीवी बनकर गुमनामी के अंधेरे में खो गई बिया गोस्वामी।
कैमरों से तोड़ा नाता। एक्टिंग से की तौबा। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बॉर्डर 2 के क्रेज के बीच ही 29 साल पहले आई बॉर्डर से जुड़े किस्से भी सुर्खियां बटोर रहे हैं और इसी के साथ चर्चा में आ गई है बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता की लव स्टोरी भी। जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।
जब खुद से 13 साल छोटी और तलाकशुदा एक्ट्रेस बिया गोस्वामी को दिल दे बैठे थे 36 साल के जेपी दत्ता और जब इनके प्यार का दुश्मन बना जमाना तब दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। जेपी दत्ता की बीवी बनकर बंध्या ने फिल्मों से नाता तोड़ गुमनामी की जिंदगी को चुन लिया। बता दें कि अपनी बेबाक खूबसूरती और झील जैसी आंखों से फैंस को दीवाना बनाने वाली बंदिया गोस्वामी ने 70 और 80 के दशक में फिल्मी पर्दे पर राज किया।
हालांकि बंदिया के अभिनय से ज्यादा सुर्खियां उनकी निजी जिंदगी ने बटोरी थी। एक वक्त था जब बंदिया अपनी निजी जिंदगी की वजह से हमेशा अखबारों और फिल्मी मैगजीन की सुर्खियों में छाई रहती थी। उनकी प्रेम कहानी के किस्से लोग चटकारे लेकर पढ़ा करते थे। बिया ने एक नहीं बल्कि दो बार घर से भागकर शादी की। पहली शादी का अंजाम तलाक रहा तो दूसरी शादी को बिया ने मिसाल बना दिया। साल 1976 में आई फिल्म जीवन ज्योति से बंधिया ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अपने करियर में बिया ने खट्टा मीठा, कॉलेज गर्ल, गोलमाल, शान और बंदिश जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि बिया कुछ खास चमक नहीं पाई। कहते हैं कि बिया की खूबसूरती पर उन दिनों विनोद मेहरा भी फिदा हो गए थे।
दोनों का रिश्ता बेहद विवादित रहा क्योंकि विनोद मेहरा शादीशुदा थे। फिर भी बिया उनके प्यार में पड़ गई थी। साल 1980 में बिया ने घर से भागकर विनोद मेहरा के साथ गुपचुप शादी कर ली थी। जिसके बाद शादीशुदा विनोद मेहरा और बिया गोस्वामी की शादी की खबरें भी जंगल में आग की तरह फैल गई। जब इस शादी की खबर विनोद मेहरा की पहली पत्नी मोना ब्रोका को लगी तो उनकी गृहस्ती में आ गया। कहते हैं कि मोना ब्रोका के भाइयों ने भी विनोद मेहरा और बंध्या गोस्वामी को बुरा अंजाम भुगतने की दे दी थी और फिर साल 1984 में बिया ने विनोद मेहरा को तलाक दे दिया।
विनोद मेहरा के बाद बंधिया की जिंदगी में आए डायरेक्टर जेपी दत्ता। फिल्म सरहद के सेट पर बंदिया और जेपी दत्ता की पहली मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद जब उन्होंने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया तो दोनों का परिवार आड़े आ गया। बंधिया उनसे उम्र में 13 साल छोटी थी और परिवार के लोग शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन जेपी दत्ता और बिया के रिश्ते में ना तो बि के अतीत का असर दिखा और ना ही जेपी दत्ता की बड़ी उम्र का।
प्यार में दोनों इस कदर बागी हुए कि साल 1985 में जेपी दत्ता ने बिया गोस्वामी से भागकर शादी कर ली। शादी के बाद बिया ने एक्टिंग से नाता तोड़ लिया और जेपी दत्ता के साथ फिल्म मेकिंग में लग गई। जेपी दत्ता की फिल्मों के कॉस्ट्यूम्स बिया ही डिजाइन करती थी। शादी के बाद बिंद्या दो बेटियों निधि और सिद्धि दत्ता की मां बनी। जहां सिद्धि लाइमलाइट से दूर रहती है।
वहीं निधि दत्ता ने कैमरों के सामने आने की बजाय पापा की तरह फिल्म मेकिंग बिजनेस को चुना। बीते 40 साल से बिया गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। वो बॉलीवुड इवेंट्स में भी बेहद कम नजर आती हैं। उनका हुलिया पूरी तरह से बदल चुका है। वक्त का सितम और बढ़ती उम्र का असर बिया में साफ नजर आता है। उन्हें देख कोई नहीं कह सकता कि यह वही बिया है जो कभी अपनी एक झलक से ही लोगों को दीवाना बना देती थी।
