सलमान की वजह से बंद हुई जॉन अब्राहम की गामा पहलवान बायोपिक, परमीत सेठी ने किया खुलासा।

बॉलीवुड कलाकार परमीत सेठी ने सफल एक्टिंग करियर के बाद डायरेक्शन में हाथ आजमाने का फैसला किया और बदमाश कंपनी जैसी फिल्म बनाई इस फिल्म के बाद परमीत सेठी द ग्रेट गामा पहलवान की बायोपिक में लग गए थे जिसे उन्होंने महीनों की मेहनत के बाद लिखा था परमीत सेठी चाहते थे कि इस फिल्म को यशराज बैनर ही प्रोड्यूस करें क्योंकि उनकी पहली फिल्म को भी आदित्य चोपड़ा ने ही प्रोड्यूस किया था जब परमीत सेठी द ग्रेट गामा पहलवान की बायोपिक लेकर आदित्य चोपड़ा के पास पहुंचे तो उन्होंने इसे प्रोड्यूस करने से मना कर दिया और सलमान खान को इसकी वजह बताया।

असल में आदित्य चोपड़ा ने परमीत सेठी को जानकारी दी कि वह सलमान खान के साथ गामा पहलवान पर एक फिल्म प्लान कर रहे हैं जिस कारण उनकी फिल्म के साथ उनका जुड़ना मुश्किल होगा हालांकि आदित्य चोपड़ा ने परमीत को दूसरे बैनर्स के साथ फिल्म बनाने से नहीं रोका और उन्हें किसी दूसरे निर्माता के साथ हाथ मिलाने की सलाह दी इसके बाद परमीत सेठी जॉन अब्राहम के पास अपनी फिल्म लेकर गए जो इसके साथ जुड़ने के लिए तैयार हो गए जॉन अब्राहम ने परमीत सेठी की द ग्रेट गामा बायोपिक को प्रोड्यूस करने का भी फैसला लिया।

लेकिन उन्हें कोई दूसरा साथी नहीं मिला क्योंकि सलमान खान ने गामा पहलवान पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया था कोई निर्माता नहीं मिलने के बाद परमीत सेठी को द ग्रेट गामा पहलवान की बायोपिक बनाने का सपना त्यागना पड़ा और वह दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हो गए सलमान खान ने खुद भी यह फिल्म अब तक नहीं बनाई है और ना ही परमीत की मेहनत फ्लोर पर आ पाई परमीत ने इस बारे में बात करते हुए कहा “सल गामा पहलवान पर फिल्म बनाना चाहते थे जिस कारण मैं इसे शुरू नहीं कर पाया ” सलमान खान के ऐलान के बाद मुझे निर्माता नहीं मिले और अब तक यह फिल्म नहीं बनी है।

मैं भी दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हो गया क्योंकि मुझे भी घर की किचन चलानी थी वैसे आप सलमान खान और जॉन अब्राहम में से किस अभिनेता को गामा पहलवान के किरदार में देखना पसंद करेंगे।

Leave a Comment