शादी के 11साल बाद भी जॉन अब्राहम हैं बेऔलाद, कौन होगा 251 करोड़ की प्रॉपर्टी का वारिस?

53 साल के हुए जॉन अब्राहम मॉडलिंग की दुनिया से निकल बॉलीवुड में कमाया ना फिल्मों से ही नहीं बिजनेस से भी होती है मोटी कमाई खुद की मेहनत से खड़ा किया 251 करोड़ का साम्राज्य शादी के 11 साल बाद भी है बेऔलाद फैंस ने पूछा सवाल कौन होगा अरबों की संपत्ति का वारिस जी हां बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर जॉन अब्राहिम 17 दिसंबर दिसंबर को 53 साल के हो गए हैं।

जॉन की डैशिंग पर्सनालिटी और अट्रैक्टिव लुक्स देखकर भले ही लोगों के लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा हो लेकिन सच यही है कि जॉन आज 53 साल के हो गए हैं। जहां एक तरफ जॉन को जन्मदिन पर फैंस दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर एक्टर अपनी करोड़ों की दौलत की वजह से भी चर्चा में छाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 53 साल के हो चुके जॉन 251 करोड़ की भारी भरकम संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि यहां गौर फरमाने वाली बात यह है कि जॉन और प्रिया ने शादी के 11 साल बाद भी अब तक बच्चे की खुशखबरी नहीं सुनाई है। दोनों पैरेंटहुड से कोसों दूर हैं। ऐसे में नेटिजन सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कौन होगा जॉन के अरबों की दौलत का मालिक? 53 साल के जॉन ने अभी तक क्यों नहीं की है फैमिली प्लानिंग?

खैर यह वो सवाल हैं जिनके जवाब सिर्फ जॉन ही दे सकते हैं। लेकिन हमारी इस रिपोर्ट में हम आपको जॉन की आलीशान प्रॉपर्टी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी बदौलत जॉन की गिनती बॉलीवुड के मोस्ट बैंकेबल एक्टर्स में होती है। तो जानकारी के लिए बता दें कि 251 करोड़ की संपत्ति के मालिक जॉन फिल्मों के अलावा अपने कई साइड बिजनेस से भी मोटी कमाई करते हैं। जॉन अब्राहम अपनी वाइफ प्रिया के साथ 4000 स्क्वायर फीट में बने शानदार ड्यूप्लेक्स पेंट हाउस में रहते हैं।

यह पेंट हाउस बांद्रा वेस्ट में स्थित एक रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स के सातवें और आठवें फ्लोर को जोड़कर बनाया गया है। उनके इस घर की कीमत करोड़ों में है। मुंबई के अलावा जॉन का एक घर अमेरिका के लॉस एंजेलस के बेल एयर में भी है। उनका इस शानदार घर सेंटम मोनिका माउंटेंस की घाटी में बना है। जॉन अब्राहम सक्सेसफुल फिल्म निर्माता भी बन चुके हैं। जॉन ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी जेई एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले विक्की डोनर, मद्रास कैफे और रॉकी हैंडसम जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।

साथ ही वह इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म के भी मालिक हैं। उन्होंने अपना ऑफिस मुंबई के खारे इलाके में खरीदा हुआ है। 21 करोड़ की कीमत के इस ऑफिस का इस्तेमाल जॉन अपने प्रोडक्शन हाउस और वह इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म के ऑफिस के तौर पर भी करते हैं।

जॉन अब्राहिम के पास लग्जरी गाड़ी और बाइक्स का भी शानदार कलेक्शन है। जॉन के गराज में Nissan GTR, ब्लैक एडिशन, मॉडिफाइड Maruti जिप्सी, 2 करोड़ की कीमत वाली ब्लैक Lamborghini, Nissan Terrano, Audi Q7 और ब्लैक Ferrari शामिल है। वो एक Yamaha RD 350, VMA समेत एक महंगी बाइक के भी मालिक हैं।

जॉन अब्राहम फुटबॉल टीम इंडियन सुपर लीग में फुटबॉल टीम नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी टीम के मालिक भी हैं। जॉन ने इस टीम के लिए शिलॉन्ग लाजोंग फुटबॉल क्लब के साथ मिलकर पार्टनरशिप की है। इतना ही नहीं फिटनेस ट्रीक जॉन अब्राहिम ने जे फिटनेस के नाम से वर्ल्डली और पुणे में जॉन के दो आलीशान जिम भी खोले हुए हैं।

अब बात करें जॉन की पर्सनल लाइफ की तो बता दें कि 3 जनवरी 2014 को जॉन अब्राहिम ने एनआरआई प्रिया रनचाल के साथ शादी की थी। दोनों ने यह शादी इतनी गुपचुप की थी कि मीडिया तक को भी इस शादी की भनक नहीं लगी थी। नए साल के मौके पर जॉन अब्राहिम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके खुद इस शादी का खुलासा किया था। प्रिया को जॉन अपनी बैकबोन बताते हैं। हालांकि जॉन और प्रिया बेहद प्राइवेट लाइफ जीते हैं।

Leave a Comment