एक्ट्रेस सलीना जेटली ने अपने पति पीटर हॉक को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं। सलीना जेटली ने कहा कि उन्हें शादीशुदा जिंदगी में उनके पति ने बहुत ही ज्यादा किया गया। पीटर हक से शादी करने के बाद वह अलग-अलग जगहों पर रही जिसमें दुबई सिंगापुर शामिल है।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एक अकेले गांव में सलीना जेटली को पीटर हग ने रखा। वहां की लैंग्वेज उन्हें समझ नहीं आती थी। इसी दौरान सलीना जेटली से पीटर हैग ने उनके जितने भी पैसे थे उस पर कंट्रोल पा लिया।
फिर चाहे उनके डेबिट कार्ड्स क्रेडिट कार्ड्स हो या फिर उनके मुंबई वाले घर की रेंटल इनकम हो। खैर यह तो रहा मॉनिटरी कंट्रोल। लेकिन सलीना जेटली को भी पीटर हग ने बहुत ही हैरेस किया। सेलीना जेटली ने खुलासा किया कि जब इंडिया में केस हुआ था और उसके बारे में पीटर हग ने सुना तो जब कभी उनकी ऑस्ट्रेलिया में पति के साथ लड़ाई होती थी तो उनका पति उन्हें यही देता था कि तुम्हारे में रड घुसा दूंगा।
सेलीना ने यह भी कहा कि पीटर अपनी जॉब को बचाए रखने के लिए और जॉब में आगे बढ़ने के लिए सलीना को उसके ऑफिस के कलीग्स के साथ सोने के लिए मजबूर करता था। सलीना ने कहा कि कोल्डली उनके पति ने हिंट दिया कि क्यों ना सलीना पीटर हक की कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ रिलेशनशिप बनाए जिससे पीटर को तरक्की मिलेगी।
इतना ही नहीं पीटर हग ने सलीना के पिक्चर्स भी ले रखे थे और उन पिक्चर्स के दम पर ही पीटर हग सलीना को देता था और दबाव बनाता था कि मेरी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ संबंध बनाओ नहीं तो तुम्हारी न्यूड पिक्चर्स वायरल कर दूंगा। इसके अलावा पीटर हग ने सलीना के घर वालों पर महंगे गिफ्ट्स देने के भी दबाव बनाए।
एमसलीना ने यह भी कहा कि उनके पति ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया और उनके दूसरे डॉक्यूमेंट्स भी छिपा दिए। इस वजह से सलीना इंडिया नहीं आ पा रही थी। लकीली एक दिन उन्हें अपना पासपोर्ट मिल गया। जिसके बाद सलीना ने अपने पड़ोसी की मदद से इंडिया भागने की तैयारी की। लेकिन वह अपने तीन बेटों को साथ नहीं ला पाई। क्योंकि अगर बेटों को वह साथ ले आती तो पीटर हक उनके ऊपर का केस कर देता।
वो कोर्ट से लीगल तरीके से अपने बच्चों की कस्टडी चाहती है। यही वजह है कि सबसे पहले सलीना अक्टूबर महीने में इंडिया भाग कर आई और उसके बाद उन्होंने मुंबई हाई कोर्ट में पीटर हक के खिलाफ डिवोर्स की याचिका दायर की।
