जैफ बेजॉस की महंगी शादी में कितनी रकम होगी खर्च?

दुनिया के सबसे अमीर इंसान टेक्नोलॉजी के बादशाह और अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह है उनका बिजनेस या रॉकेट नहीं बल्कि एक बेहद आलीशान शादी। जेफ अब जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं। अपनी मंगेतर और जानीमानी पत्रकार लॉरेन सांचेस के साथ।

यह शाही शादी होगी इटली के ऐतिहासिक शहर वेनिस में जहां 14वीं सदी की एक विरासत इमारत को इस ग्रैंड सेरेमनी के लिए चुना गया है। चारों ओर पानी से घिरे इस क्षेत्र तक पहुंचना जमीन के रास्ते नामुमकिन है और शायद इसी वजह से इसे परफेक्ट डेस्टिनेशनमाना गया है इस सितारों से भरे आयोजन के लिए। एक ओर जहां शादी की सादगी की बातें होती हैं, वहीं यहां खर्च का कोई हिसाब नहीं है।

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस शादी पर लगभग ₹130 करोड़ से ज्यादा का खर्च होगा। सिर्फ फूलों की सजावट में खर्च होंगे ₹8 करोड़। शादी की प्लानिंग पर जाएंगे ₹25 करोड़ से भी ज्यादा और वेन्यू का किराया होगा करीब ₹16 करोड़। शहर की नहरों से होकर मेहमानों को लाने के लिए खास बोट्स बुक की गई हैं। 30 से भी ज्यादा वाटर टैक्सियां इस कार्यक्रम के लिए रिजर्व हैं। करीब 200 से250 चुनिंदा मेहमान।

दुनिया भर के बड़े नाम पहले ही वेनिस पहुंचने लगे हैं। इस चमकते जलसे में शामिल होने वाले हैं दुनिया के सबसे चर्चित चेहरे। हॉलीवुड स्टार्स, टेक टकस, पॉलिटिकल इंसाइडर्स और इस रॉयल वेडिंग के लिए बुक किया गया है एक ऐसा सुपर यर्ड जिसकी कीमत $500 मिलियन से ऊपर है। यह दुनिया की सबसे महंगी यट्स में से एक मानी जाती है और यही यड बनेगी इस मल्टी मिलियन डॉलर वेडिंग का तैरता महल। हालांकि इस भव्य आयोजन को लेकर वेनेस के लोगों में नाराजगी भी है।

कुछ स्थानीय नागरिकों का मानना है कि इस तरह की पार्टियों से शहर की शांति और सुंदरता भंग हो रही है। विरोध में लगे पोस्टर और नारे। यहां अमीरों के जलसे के लिए जगह नहीं है। चार बच्चों के पिता जेफ इस शादी को अपने जीवन की सबसे यादगार घड़ी बनाना चाहते हैं। एक ऐसी घड़ी जिसे दुनिया याद रखे तो क्या यह वेडिंग बनेगी सदी की सबसे ग्रैंड शादी? पैसा, पावर, प्यार और पूरी दुनिया की नजरें सब कुछ है इस समारोह पर। जय

Leave a Comment