एक्स हस्बैंड के सपोर्ट में उतरी माही विज। तलाक के बाद हेटर्स को सुनाई खरी-खोटी। विक्ट्री साइन बनाकर दिया कैमरे को पोज़। मीडिया कवरेज पर भड़की एक्ट्रेस। लिखी ऐसी बात चौंक गए फैंस। शेयर की जय के साथ एक खूबसूरत तस्वीर। बच्चों की खुशी के लिए दोस्त बनकर रहेंगे एक्स कपल।
माही विज और जय भानुशाली ने 4 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने तलाक का ऐलान कर दिया था। जिसमें लिखा था कि दोनों अलग हो चुके हैं। आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया है और बच्चों की देखभाल दोनों साथ मिलकर ही करेंगे। टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक जय और माही का अलग होना फैंस के लिए किसी शौक से कम नहीं था। हालांकि सोशल मीडिया पर कपल के डिवोर्स की खबरें बीते काफी समय से सुर्खियां बटोर रही थी।
कई पेपरा और नेटिजंस ने दावा किया था कि कपल काफी समय से अलग रह रहा था। लंबे सस्पेंस के बाद दोनों ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया। लेकिन जब भी तलाक की बात कंफर्म होती है, इल्जामों की बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है। क्या हुआ होगा? क्या किसी ने धोखा दिया है? तलाक के कारण को जानने के लिए हर कोई डिटेक्टिव बन जाता है। यही सब जय और माही के डिवोर्स कंफर्मेशन के बाद भी हो रहा है। कोई जय को दोष दे रहा है तो कोई माही पर इल्जाम लगा रहा है।
इसी बीच माही विज गई और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिसके चलते उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। लगातार हो रही ट्रोलिंग से परेशान होकर माही विज ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है जो देखते ही देखते वायरल हो गई। उन्होंने लिखा चलो लोगों की छाती से निकलकर कुछ तो नया मिला मीडिया वालों को पोस्ट करने के लिए। क्रिप्टिक पोस्ट हा कितने बुरे दिन आ गए हैं। पेंटस की फोटो भी डाल देते हैं। इस पोस्ट के बाद उन्होंने अपनी एक और इंस्टा स्टोरी से लोगों को हैरान कर दिया।
माही ने अपने एक्स हस्बैंड जय भानुशाली के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों विक्ट्री साइन बनाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही मीडिया के लिए चेतावनी भी लिखी हुई है। माही कह रही हैं वो दोनों खुश हैं और जो भी स्टोरीज एक्ट्रेस पोस्ट कर रही हैं उसका जैसे कोई लेना देना नहीं है। आपको बता दें ये सारा ड्रामा तब शुरू हुआ जब डिवोर्स कन्फर्मेशन के बाद माही ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। उसमें लिखा था अगर आप यह सोचते हैं कि लोग आपके लिए वैसा ही करेंगे जैसा आप उनके लिए करते हैं तो अंत में आपको बहुत निराशा होगी। तलाक के बाद माही का यह पोस्ट देखकर लोगों को लग रहा था कि यह जय भानुशाली के लिए है।
हालांकि अब माही ने जय के साथ फोटो शेयर कर इस बात को साफ कर दिया है कि उनका कोई भी पोस्ट जय के लिए नहीं था और दोनों बेहद खुश हैं और साथ में अपने बच्चों की कोपरेंटिंग कर रही हैं। साथ ही माही विज ने हेटर्स को चेतावनी दी कि वह किसी भी तरह की फेक न्यूज़ ना फैलाएं। आपको बता दें कपिल ने 14 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया है। दोनों के तीन बच्चे हैं तारा, खुशी और राजवीर। जहां तारा उनकी बायोलॉजिकल डॉटर हैं, वहीं खुशी और राजवीर अडॉप्टेड हैं।
