जय माही के तलाक से बिगड़ेगा बच्चों का भविष्य? क्या बच्चों की परवरिश से जय ने झाड़ा पल्ला? क्या माही भी नहीं है सिंगल मदर बनने के लिए तैयार? क्या मम्मी पापा के सेपरेशन से तारा खुशी और राजवीर हुए अनाथ? माही के नए खुलासे ने उड़ाए लोगों के होश।
जी हां, यह सवाल और दावे हमारे नहीं बल्कि टीवी के पावर कपल जय भानुशाली और माही विच के सेपरेशन के बाद से सोशल मीडिया पर किए और पूछे जा रहे हैं। 5 जनवरी को उस वक्त सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट की दुनिया में हंगामा मच गया था जब जय भानुशाली ने शादी के 14 साल बाद अपनी टूटी गृहस्ती कासच एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सभी को बताया और तलाक का ऐलान किया।
उस वक्त ना सिर्फ लाखों फैंस के चेहरे के रंग उड़े थे बल्कि टीवी की दुनिया के सितारों को भी बड़ा झटका लगा। शादी के 14 खूबसूरत सालों का सफर तय करने के बाद सात जन्मों की कसमें वादों को तोड़ जय और माही तो अलग हो रहे हैं। लेकिन पति-पत्नी से एक्स कब्र बने जय और माही को खूब हेट और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कोई माही पर घर टूटने का इल्जाम लगा रहा है तो कोई जय को तलाक की वजह बताता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो दोनों के सेपरेशन के बादबच्चों के फ्यूचर बिगड़ने की चर्चा भी शुरू कर दी है और एक्स कबल पर बच्चों को गोद लेने के लिए भी खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। तो तलाक के बाद मिल रहे हेट बेतुके ओपिनियंस और इल्जामों पर माही विज ने अब फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सबसे पहले माही ने यह साफ किया है कि डिवोर्स का फैसला उनका और जय दोनों का है और गलत और बेतुकी खबरें फैलाने वालों पर बुरी तरह भड़कते हुए एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा भी निकाला है और कहा है कि आप लोग गंदगी फैलाना बंद करें। इतना ही नहीं तलाक के बाद अपने लेटेस्ट ब्लॉग में इस पूरे मैटरपर बात करते हुए माही विज ने कहा कि हां मेरा और जय का तलाक हो गया है लेकिन हम अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों काफी शांतिप्रिय लोग हैं। हम लोगों को ड्रामा पसंद नहीं है। झगड़ा पसंद नहीं है। हम दोनों ने साथ में तय किया कि सही रहेगा। इतना ही नहीं शादी के 14 साल बाद सेपरेशन अनाउंस करने के बाद मिल रही हेट और ट्रोलिंग का जिक्र भी माही ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में किया। साथ ही बताया कि वह कमेंट सेक्शन में पढ़ रही हैं। अगर तलाक ही लेना था तो बच्चों को गोद क्यों लिया? ऐसे कमेंट्स का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहायार हमारा बैंक अकाउंट खाली नहीं हुआ है।
हम बच्चों को देख सकते हैं और ऐसा नहीं है कि जय हाथ झाड़ कर भाग गया है। या मेरे पास कुछ नहीं है। तीनों बच्चे जो हैं वह वैसे ही जिएंगे जैसे वो जीते थे। यह बच्चों के लिए भी अच्छा उदाहरण है कि अगर चीजें ठीक नहीं चलती हैं तो जरूरी नहीं है कि आप तोड़ने के लिए उस चीज को गंदगी तक लेकर जाओ या कोर्ट कचहरी तक घसीटो या गंदगी करो या बच्चों को उसमें घसीटो।
ऐसा नहीं है कि बच्चे बिल्कुल अनाथ हो गए हैं या सड़क पर आ गए हैं। बच्चों को वही मिलेगा जो बच्चों को मिलता है। गौर करनेवाली बात तो यह भी है कि माही का मानना है कि उनके बच्चे जय और उन पर गर्व भी महसूस करेंगे कि मम्मी पापा को लगा कि वह इस चीज को नहीं चला सकते हैं। तो उन्होंने इस रिश्ते को अच्छे से खत्म किया और जिंदगी में आगे बढ़े।
अपनी बातचीत में माही बार-बार एक ही बात पर जोर देती हुई भी नजर आई कि तलाक के बाद भी वह जय के साथ मिलकर तीनों बच्चों की परवरिश करेंगी। जैसे कि वह पहले किया करती थी और अच्छे दोस्त की तरह रहेंगे और मिलकर खुशी राजवीर और तारा के लिए बेस्ट से बेस्ट करने की कोशिश करेंगे।
