अमिताभ बच्चन का नाम रेखा के साथ जया बच्चन के साथ से भी ज्यादा लिया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन आज कब की और कैसे मैं अमिताभ की उस लव स्टोरी के बारे में बताऊंगी जिसके साथ अमिताभ को गहरा प्यार था और यह लव स्टोरी उनकी ना जया के साथ है ना ही रेखा के साथ ना ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की किसी एक्ट्रेस के साथ।
यह तो एक लड़की थी जो उस दौरान ब्रिटिश एयरवेज में काम करती थी और इस लड़की ने अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया था।ये उस दौर की बात है जब अमिताभ बच्चन कोलकाता में जॉब करते थे। ₹200 से ₹300 मंथली कमाया करते थे।
अमिताभ बच्चन का कोलकाता में इतना मन नहीं लग रहा था और साथ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी वह ट्राई कर रहे थे। अमिताभ बच्चन इसी टाइम पर डेट कर रहे थे माया नाम की एक लड़की को। माया उस दौरान ब्रिटिश एयरवेज में काम करती थी। काफी स्टाइलिश थे और अमिताभ बच्चन माया से काफी इंप्रेस्ड थे।
अमिताभ बच्चन माया को पसंद भी बहुत करते थे। जब अमिताभ बच्चन मुंबई शिफ्ट हो गए तो मुंबई में इनिशियली जब उनके पास काम नहीं था, रहने की जगह नहीं थी तब उनकी मदद तेजी बच्चन ने मुंबई में रहने वाले अपने एक दोस्त के बंगलों में अमिताभ के लिए रहने की व्यवस्था करवा दी थी। अमिताभ बच्चन अब अपनी मदर के दोस्त के बंगलों में रह रहे थे और माया वहां पर भी मिलने आया करती थी। इधर अमिताभ बच्चन को अंदर ही अंदर यह डर सताता था कि कभी मेरी मम्मी के दोस्त मेरी मम्मी को यह बता देंगे कि मुझसे एक लड़की मिलने यहां पर आती है तो घर वाले मुझे डांटेंगे। अमिताभ बच्चन का करियर तब तक सेट नहीं हुआ था और दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन एक लड़की के साथ अफेयर में है और यह लड़की अक्सर अमिताभ बच्चन के घर पर आकर वक्त बिता रही है।
यह सब बातें अमिताभ बच्चन नहीं चाहते थे कि उनके घर पहुंचे। यही वजह है कि तब महमूद जो अमिताभ बच्चन के बहुत अच्छे दोस्त थे और फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंडरी एक्टर थे। उनसे अमिताभ बच्चन ने कहा कि मेरे लिए रहने की कहीं व्यवस्था देखो। मैं अब अपनी मदर के फ्रेंड के घर से बाहर निकल कर कहीं और रहना चाहता हूं। फिर क्या था? महमूद ने अपने भाई अनवर अली को कहकर अमिताभ बच्चन के रहने की व्यवस्था करवाई।
अमिताभ बच्चन दूसरी जगह शिफ्ट हो गए और माया के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करने लगे। अमिताभ बच्चन मेहनत कर रहे थे। माया का करियर इस्टैब्लिश था और अमिताभ बच्चन इधर करियर बना रहे थे। इस चक्कर में अक्सर उन्हें अपने दोस्तों के साथ बैठना पड़ता। काफी लोगों से मिलनाजुलना पड़ता और बहुत ज्यादा टाइम उन लोगों के साथ बात करना, नेटवर्किंग करना इन्हीं में निकलता था। कहते हैं कि तब माया भी इन ग्रुप्स का हिस्सा हुआ करती थी और माया इतनी कनिंग थी कि वो अमिताभ बच्चन को किसी के भी सामने कुछ भी कह दिया करती थी। कई बार तो ऐसी ऑकवर्ड सिचुएशन हुई कि अमिताभ बच्चन के दोस्त लोग सामने बैठे हैं और माया ने बिना सोचे समझे कुछ कह दिया। अमिताभ बच्चन और माया की इस ट्यूनिंग को भांपते हुए अमिताभ बच्चन के दोस्त अनवर अली ने जो महमूद के भाई हैं उन्होंने अमिताभ बच्चन को सजेस्ट किया कि माया के साथ अगर तुम शादी के सपने देख रहे हो तो वह सपने देखना बंद कर दो क्योंकि मुझे नहीं लगता है तुम दोनों की जमेगी। तुम दोनों का नेचर बिल्कुल अलग है। माया अलग टेंपरामेंट की है और तुम फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हो। शादी करोगे। आगे चलकर प्रॉब्लम्स आने वाली है। इसीलिए देख लो।
अमिताभ बच्चन को वह बात समझ आई और धीरे-धीरे उन्होंने माया से अपने आप को डिस्टेंस करना शुरू कर दिया। इधर अमिताभ के एक्टर बनने की शुरुआत हुई। साथ हिंदुस्तानी फिल्म के लिए वो शूट कर रहे थे और उधर अमिताभ ने माया के साथ ब्रेकअप कर दिया था। और इस तरीके से अमिताभ का पहला प्यार उनके साथ नहीं रहा। लेकिन ये भी सच है कि पहला प्यार मिलता ही किसे
