सरेआम पैप्स पर बौखली जया बच्चन। पेपराजी कल्चर पर उठाए सवाल। एक फोटो देने से भी कर दिया इंकार। पैप्स और मीडिया एक नहीं है। बोली मिसेज बच्चन। अपने आप को बताया इंटरनेट पर मोस्ट हेटेड पर्सन।
जया का बयान सुन हर कोई हैरान। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर अपने गुस्सैल रवैया को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। जिसके चलते उन्हें इंटरनेट यूज़र्स से बहुत हेट भी मिलता है और इस हेट से जया बच्चन भी बखूबी वाकिफ हैं। उन्होंने खुद को अपने रिसेंट इंटरव्यू में कहा है कि वह इंटरनेट पर मोस्ट हेटेड पर्सनालिटीज में से एक हैं। जी हां, यह एकदम सच है।
पैप कल्चर लोगों के कमेंट्स, उनके व्यू पॉइंट, सोशल मीडिया पर चल रही हर बात जया बच्चन को उनका स्टाफ बताता रहता है। यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया। पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं।
दरअसल जया बच्चन वी द वुमेन नाम से आयोजित एक इवेंट पर पहुंची। जहां से उनके बहुत से वीडियोस वायरल हो रहे हैं। जैसा कि इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे इवेंट का स्टाफ जया बच्चन को मनाने की कोशिश कर रहा है कि वह पैप्स को कुछ तस्वीरें और वीडियोस लेने दें। लेकिन उन्होंने एक भी फोटो देने से मना कर दिया। वो पैप्स को पोज दिए बिना इवेंट अटेंड करने अंदर चली गई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसे देखकर इंटरनेट यूज़र्स उन्हें एक बार फिर से ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच इस इवेंट के दौरान उनका इंटरव्यू सेशन हुआ जिसमें उनसे पैप्स के साथ इंटरेक्शन को लेकर बात की गई।
जवाब में जया बच्चन ने जो कहा सभी के होश उड़ गए। पैप्स को लेकर एक्ट्रेस ने कहा मेरा मीडिया के साथ रिश्ता बहुत अच्छा है। मैं तो खुद मीडिया की ही उपज हूं। लेकिन मेरा पेपर से कोई रिश्ता नहीं है। यह लोग कौन हैं? आप इन्हें मीडिया कहते हैं? मैं मीडिया से आती हूं। मेरे पिता पत्रकार थे। जया बच्चन ने आगे कहा मेरी एक स्टाफ मेंबर ने कहा है कि वह कोई भी सोशल नेटवर्क इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि सोशल मीडिया पर मैं सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाली व्यक्ति हूं। मैंने कहा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे जरा भी परवाह नहीं है। आप मुझसे नफरत करते हैं तो वह आपकी राय है। लेकिन यह जो बाहर गंदे टाइट पैंट पहनकर हाथ में मोबाइल लेकर घूमते हैं, इन्हें लगता है कि सिर्फ मोबाइल होने से यह आपकी तस्वीर ले सकते हैं और जो चाहे कह सकते हैं।
मिसेज बच्चन ने साफ तौर पर कह दिया कि वह पेपराजी कल्चर के सख्त खिलाफ हैं और जो लोग पैप्स को बुलाते हैं, वह लोग भी उन्हें समझ नहीं आते। वहीं वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो जया बच्चन आखिरी बार 2023 में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थी। उनके नेक्स्ट प्रोजेक्ट की अगर बात करें तो जया बच्चन अगली बार विकास बहल की फिल्म दिल का दरवाजा खोलना डार्लिंग में दिखाई देने वाली हैं।
