अमिताभ संग शादी को लेकर जया बच्चन ने खोला राज़।

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 52 साल हो चुके। और आज भी कपल की बॉन्डिंग और रिलेशन किसी मिसाल से कम नहीं है। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को ग्लैमर और पब्लिक की नज़रों से दूर ही रखना पसंद करते हैं।

लेकिन अब हाल ही में जया बच्चन ने मुंबई में हुए वीए वीमेन इवेंट में एक पैनल डिस्कशन में हिस्सा लिया। और इस दौरान उन्होंने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिलेशन पर खुलकर बात की। बातचीत के दौरान जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे दोनों एक दूसरे से बहुत अलग हैं। जया बच्चन ने कहा उनकी जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह है उनका अनुशासन और मैं खुद अनुशासन को बहुत महत्व देती हूं और मैं एक बहुत स्ट्रिक्ट मां हूं।

अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए जया ने कहा, वह बोलते नहीं हैं। वह मेरी तरह अपनी राय खुलकर नहीं रखते हैं। वह उसे अपने भीतर ही रखते हैं। लेकिन वह जानते हैं कि अपनी बात कब और कैसे सही तरीके से पहुंचानी है जो मैं नहीं जानती यही फर्क है। उनकी पर्सनालिटी अलग है। शायद इसीलिए मैंने उनसे शादी की। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मैंने किसी अपने जैसा इंसान से शादी की होती वह वृंदावन में होता और मैं कहीं और?

वीमेन के साथ बातचीत में जब जया बच्चन से पूछा गया कि क्या शादी पर अमिताभ बच्चन की भी वही सोच है तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा मैंने उनसे पूछा नहीं। वह शायद कहें कि यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। लेकिन मैं यह सुनना नहीं चाहती।

जया बच्चन ने माना कि भले ही आज शादी को लेकर उनकी राय अलग हो, लेकिन उन्हें अमिताभ बच्चन से पहली ही नजर में प्यार हो गया था। जब यह पूछा गया कि वह कौन सा पल था?तो जया मुस्कुराई और बोली कि वह एहसास बेहद खास और अनकहा था।

Leave a Comment