सैतान फिल्म से पहले एक्ट्रेस जानकी बोड़ीवाला के सामने डायरेक्टर ने रखी थी ये डिमांड।

29 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस जानकी बॉडीवाला ने अजय देवगन और आर माधवन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ बॉलीवुड में कदम रखा जानकी ने गुजराती फिल्म वश में एक्टिंग की है हाल ही में उन्होंने फिल्म को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है उन्होंने बताया कि उस फिल्म के एक सीन के लिए उनसे डायरेक्टर ने सच में करने की डिमांड की थी जिसके लिए वह खुशी-खुशी तैयार हो गई थी .

फिल्मफेयर से बात करते हुए जानकी बॉडीवाला ने कहा मैंने गुजराती वर्जन किया था और मुझे वहां भी वही सीन करना था हम जब वर्कशॉप कर रहे थे डायरेक्टर कृष्णदेव याग्निक जो बहुत अच्छे व्यक्ति हैं उन्होंने मेरे से पूछा क्या के सीन को सच में कर सकती हो इससे बड़ा इंपैक्ट पड़ेगा और मैं इससे बहुत खुश थी जैसे वाह एक एक्टर के रूप में मुझे इसे स्क्रीन पर करने का मौका मिल रहा है कुछ ऐसा जो किसी ने कभी नहीं किया.

एक्ट्रेस ने उस सीन के बारे में आगे बताया मैं उस सीन के कारण फिल्म करने के लिए राजी हुई थी क्योंकि मुझे वह एक एक्टर के रूप में एक्साइट कर रहा था लेकिन बाद में यह सीन नहीं हो पाया क्योंकि इसके लिए कई राइट लेने पड़ते हैं और सेट पर व्यवहारिक रूप से भी पॉसिबल नहीं था हमने ऐसा करने का एक तरीका ढूंढा मैं खुश थी कि मुझे वो सब करने को मिला जो मैं असल जिंदगी में नहीं कर सकती और वो सीन सचमुच मेरा पसंदीदा सीन है इसी वजह से मैंने उस फिल्म के लिए हां कहा था.

Leave a Comment