क्या है जेफ बेजोस का यह सीक्रेट वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट?

दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक अमेजॉन के फाउंडर जेब बेजोस एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वो अपनी पार्टनर लॉरेन सांचे से इटली में शादी करने वाले हैं। यह कार्यक्रम 26 जून से शुरू होगा और 29 जून तक चलेगा। इस शादी की दिलचस्प बात यह है कि इस बार दूल्हे राजा कागज पत्थर को लेकर फुल टाइट है। पिछली बार जो 165 अरब डॉलर का झटका लगा था उससे बेजोस ने तगड़ा सबक लिया है।

खबरें हैं कि अपनी होने वाली पत्नी लॉरेन के साथ शादी से पहले जेफ बेज़ोस ने अरबपतियों के इतिहास का सबसे तगड़ा और वाटरप्रूफ प्रीनप तैयार करवाया है। वकीलों ने तो साफ कह दिया था कि भैया जब तक साइन नहीं तब तक शहना ही नहीं। अब सवाल यह कि आखिर यह प्रिनअप क्या है? आसान भाषा में कहें तो प्रिनअप एक कानूनी कॉन्ट्रैक्ट है जो कपल शादी से पहले साइन करते हैं। इसमें साफ लिखा होता है कि अगर भविष्य में तलाक हुआ तो किसको क्या मिलेगा? आम लोगों के लिए एक सेफ्टी नेट है लेकिन जेफ बेज़ोस जैसे अरबपतियों के लिए यह एक ब्रह्मास्त्।

एक एक्सपर्ट ने तो इसे दो बड़ी कंपनियों का बिजनेस मर्जर तक कह डाला। अब सवाल उठता है कि बेजोस को इतनी तैयारी की जरूरत क्यों पड़ी? और इसका जवाब छिपा है उनके पहले तलाक में। दरअसल जेफ की पहली शादी मैकेंजी स्कॉट से साल 1993 में हुई थी। जब अमेजॉन सिर्फ एक छोटी सी ऑनलाइन किताबों की दुकान हुआ करती थी। मैकजी ने अमेजॉन को खड़ा करने में जेफ का पूरा साथ दिया। लेकिन 25 साल बाद यह कपल अलग हुआ तो तलाक का सेटलमेंट सुनकर दुनिया हिल गई। क्योंकि कोई प्रिनअप नहीं था।

अब ऐसे में मैकजी को अमेजॉन में 4% की हिस्सेदारी मिली। जिसकी कीमत उस वक्त थी करीब $38 अरब डॉलर। जी हां, और इसी रकम ने इस तलाक को इतिहास का सबसे महंगा तलाक बना दिया। यह कहना गलत नहीं होगा एक छोटी सी भूल और $38 अरब डॉलर का बिल। यह तलाक जेफ के लिए एक महंगा सौदा साबित हुआ। और अब इसी अनुभव ने बेजोस को सिखाया कि प्यार अंधा हो सकता है लेकिन वकील नहीं। हालांकि इस बार उन्होंने समझदारी दिखाई है। खबरों की मानें तो उन्होंने इस बार के प्रणप में कुछ अनूठी शर्तें रखी हैं। खबरों के मुताबिक यह कोई दो से चार पन्नों का एग्रीमेंट नहीं बल्कि एक महा ग्रंथ है। इसमें जेफ बेजोस की दौलत का पूरा कच्चा चिट्ठा है। हर कंपनी हर इन्वेस्टमेंट मतलब एक-एक पैसे का हिसाब। वकीलों की पूरी फौज इस पर काम कर रही है। और हां, बेजोस यह भी पक्का कर रहे हैं कि लॉरेन के पास भी अपने टॉप के वकील हो ताकि बाद में वह यह ना कह सके कि अरे मुझे तो पता ही नहीं था। अब सबसे बड़ा सवाल अगर आगे चलके यह शादी टूटती भी है तो लॉरेन को क्या मिलेगा? तो बता दें खबरों के अनुसार बिजोस की नेटवर्थ को आधार माना जाए तो लॉरेन को तलाक के बाद शादी के हर साल के लिए करीब $1 मिलियन यानी $8 करोड़ से भी ज्यादा मिल सकते हैं।

साथ में कई प्रॉपर्टीज भी आ सकती हैं। हालांकि एक क्लॉज़ समझौते में यह भी है कि लॉरेन किसी छुपी हुई संपत्ति पर बाद में दावा नहीं कर सकती। एक नजर जेफ बेजोस औरलॉरेंस सालज पर डालें तो बता दें कि इस कहानी की शुरुआत हुई साल 2018 में जब जेफ की मुलाकात मशहूर पत्रकार और एंकर लॉरेन से हुई। उस वक्त बेजोस मैकजी स्कॉट के साथ शादीशुदा थे और लॉरेन भी अपने पति से अलग हो रही थी।

काम के सिलसिले में शुरू हुई यह मुलाकातें जल्द ही दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। जिसका नतीजा यह हुआ कि साल 2019 में बजौज ने अपनी 25 साल पुरानी शादी को अलविदा कह दिया। विजॉस का तलाक इतिहास के सबसे महंगे सेटलमेंट में से एक था। जिसमें उनकी पूर्व पत्नी मैकजी स्टॉक को $38 अरब डॉलर की संपत्ति मिली। अब सबकीनिगाहें वेनिस में होने वाली उनकी शादी पर टिकी है। जिसका बजट भी उनके रुतबे के मुताबिक ही शानदार रखा गया है।

Leave a Comment