बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ फेमिनिज्म को भी सपोर्ट करती है और महिलाओं की जो कम्युनिटी है उनके हक के लिए बातें करती हैं अब इसी रेग में शामिल हो चुकी है एक्ट्रेस जानवी कपूर जानवी कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पीरियड पेंस के बारे में बात की है और उसे कंपेयर किया है कि आदमी इन पीरियड पेंस को कितना गंभीरता से लेते हैं और औरतों के साथ क्या स्पेशल ट्रीटमेंट करते हैं या नहीं करते हैं .
पीरियड्स के दौरान जानवी कपूर ने कहा कि आदमी जो है वो औरतों को तुच्छ फील करवाते हैं जब उनके पीरियड्स आते हैं इन फैक्ट यह तक नहीं देखते हैं कि पीरियड्स है तो मूड स्विंग्स होंगे पेन में होंगे तो अपने बात करने का सलीका बदले वो औरतों को संभलने के लिए कहेंगे लेकिन खुद अपने नेचर को नहीं बदलेंगे कि इस वक्त पीरियड्स हैं मूड खराब हो सकता है तो हम ठीक से बात करें जानवी कपूर ने कहा कि आदमी तो पीरियड का दर्द तक नहीं हैंडल कर पाए और यह मूड स्विंग्स भी उनसे नहीं झेले जाए .
मैं शर्त लगाकर कहती हूं कि अगर आदमियों को पीरियड्स होने लगे तो यहां पर हो जाता क्योंकि आदमी यह सब चीजें हैंडल नहीं कर पाते लेकिन औरतों को नहीं समझ पाते हैं कि उन्हें पीरियड्स है तो उन्हें इस वक्त थोड़ा कंफर्टेबल फील करवाएं.