मशूहर एक्ट्रेस इशिता दत्ता की बहन हैं तनुश्री दत्ता,मुश्किल वक्त में छोटी बहन ने भी नहीं ली सुध ?

मशहूर टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन हैं तरनुश्री दत्ता। अजय देवगन की ऑन स्क्रीन बेटी इशिता और तनुश्री के बीच है खून का रिश्ता। अपने ही घर में चारप साल से तनाव में रही हैं तनुश्री। तो बहन इशिता और जीजा वत्सल सेठ ने क्यों साधी हुई है चुप्पी? वीडियो में बुरी तरह से रोती बिलखती नजर आई एक्ट्रेस तो लोगों ने दोनों बहनों के रिश्ते पर भी उठाए सवाल।

जी हां, फिल्म आशिक बनाया आपने इसे बॉलीवुड में कदम रख अपनी बोल्ड इमेज से लाइमलाइट बटोरने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता गुमनामी के अंधेरे से निकलकर एक बार फिर सुर्खियों में छाई हैं। 2018 में तनुश्री बॉलीवुड में मी टू मूवमेंट की आंधी लेकर आई थी। जिसने इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया था। वहीं तनुश्री ने एक वीडियो शेयर कर एक बार फिर सनसनी मचा दी है। एक्ट्रेस ने बुरी तरह से रोते-बिलखते मदद की गुहार लगाई है। तनुश्री ने बताया है कि बीते 4-प साल से उन्हें उनके घर में ही तनाव दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से यह कहते हुए मदद मांगी है कि कहीं बहुत देर ना हो जाए।

तनुश्री के इसी वीडियो ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। साथ ही लोगों ने तनुश्री के खून के रिश्तों को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। जी हां, खून के रिश्ते। बहुत कम लोगों को पता होगा कि तनुश्री दत्ता पॉपुलर टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता की बड़ी बहन है। तो एक्टर वत्सल सेठ रिश्ते में तनुश्री के जीजा लगते हैं।

इशिता ने अपनी बड़ी बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए ग्लैमर वर्ल्ड में जगह बनाई है। तनुश्री ने खुद शादी कर घर नहीं बसाया है। 41 की उम्र में भी वह कुंवारी हैं। तो वहीं अब लोगों का कहना है कि अगर तनुश्री पर इतना मुश्किल वक्त बीत रहा है। कुछ लोग उन्हें उनके ही घर में तनाव दे रहे हैं तो एक्ट्रेस को बाहर वाले लोगों से मदद की गुहार क्यों लगानी पड़ रही है?

कहां है तनुश्री की बहन इशिता दत्ता? और कहां है जीजा वत्सल सेठ? वत्सल और इशिता ने अभी तक तनुश्री पर हो रहे टॉर्चर के खिलाफ चुप्पी क्यों साधी हुई है? क्यों उन्होंने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है? वहीं कई लोग तो ऐसे भी हैं जो इशिता पर यह आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने मुश्किल वक्त में अपनी बहन को अकेला छोड़ दिया है। इशिता चाहती तो तनुश्री को वो अपने साथ रख सकती थी।

लेकिन उन्होंने भी अपनी बहन की कोई मदद नहीं की है। एक यूजर ने सवाल पूछा कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो इसकी बहन इशिता दत्ता है ना। उसने कोई मदद नहीं की। वहीं एक और ने लिखा है कि अजीब है बॉलीवुड में कोई किसी के काम नहीं आता। एक और ने कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन दिया है कि मुझे डर है कि कहीं इनका हाल भी सुशांत वाला ना हो जाए।

एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया सच बोलने की सजा मिल रही है बेचारी को और बहन ने भी साथ छोड़ दिया। एक अन्याय ने सवाल उठाते हुए लिखा वत्सल चाहे तो मदद कर सकता है। वह अजय देवगन के बेहद करीब है। लेकिन उसने कोई मदद नहीं की। कुछ लोग तो यह भी सवाल कर रहे हैं कि क्या तनुश्री और इशिता के बीच सब कुछ ठीक नहीं है? क्या दोनों बहनों के बीच दूरियां आ चुकी हैं?

हालांकि आपको बता दें कि जैसा लोग सोच रहे हैं वैसा नहीं है। तनुश्री और इशिता के बीच बेहद प्यार है। एक्ट्रेस अपनी बहन की गोद भराई में भी शामिल हुई थी और मां बनने जा रही बहन पर खूब सारा प्यार भी लुटाया था। हालांकि इशिता ने फिलहाल अपनी बड़ी बहन की मुश्किलों से मुंह क्यों मोड़ा हुआ है इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

Leave a Comment