तलाक़ के बाद रिलेशनशिप में धोखा करने वालों पे अब आया ईशा देओल का बड़ा बयान…

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐशा देओल का इस साल ही डिवोर्स हुआ और अब ऐशा देओल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रिलेशनशिप्स की बात की है और रिलेशनशिप्स में क्या चीजें हैं जो रेड फ्लैग है जिनका ध्यान रखना चाहिए एशा देओल ने अपने इस इंटरव्यू में एक बात ऐसी कही है जो चीटिंग की तरफ इशारा करती है ऐशा देओल ने कहा कि अगर आपके पास अपनी खुद की बीवी है उसके बावजूद आप मार्केट में जाकर दूसरों को आई कैंडी करते हो.

दूसरी लड़कियों को घूरते हो देखते हो तो फिर यह रिलेशनशिप में बहुत बड़ा रेड फ्लैग है ईशा देओल यह भी मानती है कि दो पार्टनर्स के बीच वाइब्स मैच होना और आदतें मैच होना बहुत जरूरी है अगर एक पर्सन ऐसा है जिसे घर में बैठना पसंद है और दूसरे को बाहर घूमना पसंद है.

तो फिर यह रिलेशनशिप ज्यादा नहीं चलने वाली है हालांकि ऐशा देओल ने कहा कि दोनों ही चीजों में कुछ गलत नहीं है रिश्ता ऐसा हो जिसमें एक दूसरे को खुश करने के लिए कहना नहीं पड़ता हो ऑटोमेटिक एक दूसरे की खुशी का ख्याल रखा जाए कुछ इस तरह की चीज एक रिलेशनशिप को लेकर ईशा देओल ने गिनाई है आपको बता दें कि ईशा देओल ने हाल ही में अपनी शादी को खत्म किया भरत तख्तानी से वह मेरिड थे और इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं.

Leave a Comment