‘पॉवर ऑफ सोशल मीडिया’(power of Social Media) यानि सोशल मीडिया का दम हर कोई जान चुका है. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम(Instagram) अब वो प्लेटफॉर्म बन चुके हैं जहां क्या आम और क्या खास हर शख्स अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताता हैं. जहां आम लोगों को सोशल मीडिया पर इन्फोर्मेशन और एंटरटेनमेंट के अलावा कुछ नहीं मिलता तो वहीं सेलीब्रिटीज़ के लिए सोशल मीडिया खासतौर से इंस्टाग्राम कमाई का ज़रिया बन चुका है. इंस्टाग्राम पर हर एक पोस्ट के ज़रिये सेलेब्स लाखों से लेकर करोड़ों तक की फीस चार्ज करते हैं. चलिए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कौन सा सेलेब्रिटी करते हैं कितनी कमाई.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली(virat Kohli), इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे महंगे क्रिकेटर तो हैं ही. इसके अलावा विराट सोशल मीडिया के ज़रिये भी बंपर कमाई करते हैं. इंस्टाग्राम पर विराट के 271 मिलियन फॉलोअर्स हैं. विराट कई महंगे ब्रांड के एंबेसडर हैं, और अपने प्रोडक्टस को विराट सोशल मीडिया पर भी प्रमोट करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट एक पोस्ट को शेयर करने के लिए 1.35 करोड रुपये फीस चार्ज करते हैं.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में जलवा दिखाने वाली प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) लंबे वक्त से किसी भी हिंदी फिल्म में नहीं दिखी हैं. लेकिन प्रियंका की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. इसका फायदा प्रियंका को इंस्टाग्राम के ज़रिये कमाई करने में मिलता है. इंस्टाग्राम पर प्रियंका के 92.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. प्रियंका किसी भी स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए करीब 2 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं.
बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेस में शुमार आलिया भट्ट को इंस्टा पर 85.9 मिलियन फैंस फाॅलो करते हैं. आलिया एक पोस्ट के लिए करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान (Shahrukh Khan) भी इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं, इंस्टा पर उनके 47.8 मिलियन फैंस हैं. बिज़ी शेड्यूल होने के बावजूद किंग खान इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं और इसके बदले रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करने के बदले में 80 से 1 करोड़ के बीच फीस चार्ज करते हैं. हालांकि ये आकड़ा 4 साल पुराना है और उस समय सोशल मीडिया के जरिए ब्राडिंग इतनी पाॅपुलर नहीं थी. ऐसे में अब से चार्ज का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा अधिक एक्टिव रहने वाले सितारों में से एक है. बिग बी की इंस्टाग्राम फैन फैमिली 37.5 मिलियन फॉलोअर्स की हो चुकी है. खबरों के मुताबिक बिग बी इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करने के 50 लाख रूपये लेते हैं.
अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर 67.4 फॉलोअर्स हैं. रिपोर्टस के मुताबिक अक्षय को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बदले 2 से 3 करोड़ रूपये मिलते हैं.
इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के फैंस की गिनती काफी ज्यादा है. 80.5 मिलियन फॉलोअर्स का फैन बेस दीपिका के इस्टांग्राम पर मौजदू है. यही वजह है कि दीपिका की फीस भी काफी ज्यादा है. वह इंस्टाग्राम पर अलग-अलग ब्रांड्स को प्रमोट करने के बदले 1.5 करोड़ की फीस चार्ज करती हैं.
एक वक्त था जब कटरीना कैफ(Katrina Kaif) और प्रियंका चोपड़ा के बीच इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हासिल करने की रेस चल रही थी. हांलाकि ये रेस प्रियंका चोपड़ा जीत चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ के 80.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यह संख्या प्रियंका को फॉलोअर्स से काफी कम है, लेकिन कटरीना की फीस में कोई कमी नहीं हुई है. रिपोर्टस बताती हैं कि कटरीना इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन के लिए 80 लाख से 1 करोड़ के बीच फीस चार्ज करती हैं.