इंडियन आइडल फेम सयाली कांबले बनी मां, सिंगर के घर गूंजी बेटे की किलकारी

मां बनी इंडियन आइडल की सिंगर। शादी के 3 साल बाद सुनाई खुशखबरी। 28 की उम्र में पहले बच्चे का किया वेलकम। घर में गूंजी नन्हे मुन्हे शहजादे की किलकारी। सोशल मीडिया पर सुनाई गुड न्यूज़। जी हां, इंडियन आइडल 12 में नजर आई साहली कांबले ने 9 महीने के इंतजार के बाद अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है और सिंगर के घर पर बेटे की किलकारी गूंजी है।

28 की उम्र में बेटे की मां बनी सिंगर सायली इस वक्त लाइफ के बेस्ट और हैप्पी फेज में है। शादी के 3 साल बाद बेटे की मां बनी सिंगर को भर-भर कर बधाइयों के साथ-साथ खूब सारा प्यार भी मिलता हुआ नजर आ रहा है और नन्हे शहजादे पर भी चाहने वाले प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि सायली कांवले ने 12 दिसंबर के दिन अपने राजकुमार का इस दुनिया में वेलकम किया था और बेटे की मां बनने के 4 दिन बाद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ यह खुशखबरी भी शेयर की थी। जी हां, बेटे के पेरेंट्स बने साइली के साथ-साथ उनके पति धवल की खुशियों का भी इस वक्त कोई ठिकाना नहीं है। लाडले के आने की खुशखबरी को शेयर करते हुए कपल ने सोशल मीडिया पर एक कोलैबोरेशन पोस्ट भी किया है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि बेबी के फुटप्रिंट के साथ एक क्यूट सी बो वाले पोस्टर को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा एक छोटा सा चमत्कार जिंदगी भर का प्यार। हमें एक बेटा हुआ है।

आपकी सभी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। धवल और सायली। अब 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद बेटे की मां बनी सिंगर सायली कांबवले को फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी भर-भर कर बधाइयां देते हुए नजर आ रहे हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं कि बड़े पर्दे की टॉप सिंगर्स के लिस्ट में शामिल होने वाली श्रेया घोषाल ने भी न्यूली मॉम साली को बेस्ट विशेस दी है और कमेंट के जरिए प्यार भी लुटाया है। जानकारी के लिए बता दें कि साहिली काम शादी के 3 साल बाद पहले बच्चे की मां बनी है और खबरों में छाई हुई है। बताते चले कि सिंगर ने साल 2022 में अपने बॉयफ्रेंड धवल पाटिल से शुभ विवाह किया था और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी।

इससे पहले दोनों ने 2018 से एक दूसरे को डेट भी किया था। 12 दिसंबर को बेटे की मां बनने वाली सिंगर साइली अपनी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान काफी एक्टिव रही थी। सिंगर ने मैटरनिटी फोटोशूट से लेकर बहुत भराई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिस पर फैंस ने खूब प्यार भी लुटाया था। इसके अलावा भी सायली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर जरूर करती रहती हैं।

तो वहीं बात करें सिंगर के बारे में तो बता दें कि साली कामली ने इंडियन आइडल के 12वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था और इस सीजन में वो सेकंड रनर अप भी रही थी और अपनी मैजिकल आवाज से लाखों लोगों का दिल भी जीता था। खैर अब देखना होगा कि कब तक साहिली कांबले अपने बेटे की झलक के साथ-साथ नाम फैंस के साथ शेयर करती हैं।

Leave a Comment