ऐश्वर्या को प्लास्टिक तो मल्लिका को बताया घटिया, जब इमरान ने लिया एक्ट्रेस से पंगा। हुआ बुरा हाल

प्यार रोमांस और सीन से सभी की धड़कनें बढ़ाने वाले इमरान हाशमी को कौन नहीं जानता रोमांटिक एक्सप्रेशन और अपनी डशिंग वॉक से गाने और फिल्मों को सुपरहिट बनाने वाले इमरान हाशमी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं 24 मार्च को 46 साल के हुए इमरान हाशमी का चांद आज भी बरकरार है सीरियल केसर के नाम से मशहूर एक्टर ने जहां बड़े पर्दे पर प्यार और रोमांस की एक अलग ही डेफिनेशन को दिखाया।

तो वहीं रियल लाइफ में भोलेभाले दिखने वाले इमरान हाशमी ने कई हीरोइंस का दिल भी दुखाया है आखिर पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय से लेकर मनिका शरावत तक इमरान हाशमी ने तगड़ा पंगा जो ले लिया था तो क्या है बी टाउन सेलेब से इमरान हाशमी के पंगे की पूरी कहानी सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि 46 साल के हुए इमरान हाशमी को बर्थडे के खास मौके पर खूब सारी बेस्ट विशेस मिल रही हैं इंटरनेट की दुनिया से लेकर बेटाउन के गलियारों तक इमरान के जन्मदिन का बस बना हुआ है तो बड़े पर्दे पर रोमांटिक रोल से अलग फैन बेस बनाने वाले एक्टर कई बार अपने स्टेटमेंट की वजह से काफी ट्रोल हुए हैं और सबसे पहले इमरान हाशमी तब फंसे थे।

जब वो कॉफी विद करन सीजन 4 में अपनी बेबाक राय देते हुए नजर आए थे सालों पहले शो के दौरान करण जौहर ने एक्टर के साथ रैपिड फायर गेम खेली थी जिसके सवालों का फटाफट जवाब देना था अब इन्हीं सवालों के जवाब देकर इमरान ने कई सेलेब्स का दिल दुखाया था इसी चैट शो के दौरान इमरान हाशमी ने रणबीर कपूर को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था अब लेडीज मैन वाला खेल खेलना बंद करें इतना ही नहीं उन्होंने कैटरीना कैफ को सुझाव देते हुए यह भी कहा था कि वह रणबीर कपूर को छोड़ दें इसके अलावा करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड में इमरान हाशमी से पूछा था कि प्लास्टिक शब्द सुनकर उनके दिमाग में किस एक्टर या एक्ट्रेस का नाम आता है इस पर इमरान हाशमी ने तुरंत जवाब देते हुए ऐश्वर्या राय का नाम लिया था।

इमरान के इस स्टेटमेंट को सुनकर बच्चन बहू ऐश्वर्या काफी नाराज भी हुई थी बाद में इमरान ने अपने इस बयान को लेकर ऐश्वर्या से माफी भी मांगी थी उनका कहना था कि रैपिड फायर राउंड जीतना चाहते थे इसलिए जल्दबाजी में उन्होंने ऐश्वर्या का नाम ले लिया था बताते चले कि ऐश्वर्या को प्लास्टिक बताने के अलावा सीरियल के सर एक्टर इमरान हाशमी ने बच्चन बहू को चुराने की बात भी कही थी करण जौहर ने जब उनसे पूछा कि वह अभिषेक बच्चन और सैफ अली खान से क्या चुराना चाहेंगी इसके जवाब में इमरान हाशमी ने कहा था कि वह इनकी बीवियों यानी कि ऐश्वर्या राय बच्चन और करीना कपूर खान को चुराना चाहेंगी इसके अलावा इमरान हाशमी अपनी कोस्टार मल्लिका शेरावत को बैड बता चुकी हैं दोनों के बीच कई सालों तक इस बात को लेकर खूब विवाद रहा था सेलेप्स ही नहीं।

इमरान हाशमी तो अपने मामा महेश भट्ट से भी पंगा ले चुके हैं जबकि यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि महेश भट्ट ही इमरान हाशमी को फिल्मों में लेकर आए थे उन्होंने ही एक्टर को लॉन्च किया था लेकिन मामा का एहसान मानने की बजाय इमरान हाशमी का कहना था कि उनकी हिट फिल्मों की वजह से ही भट्ट साहब ने अपना बड़ा घर खरीदा है बहरहाल बात इमरान की जिंदगी की करें तो दिसंबर 2006 में एक इस्लामी शादी समारोह में उन्होंने स्कूल फ्रेंड परवीन शाहनी से शादी की थी कपल का एक बेटा अयान हाशमी है जिसका जन्म 3 फरवरी 2010 को हुआ था इमरान के बेटे ने बीमारी से जंग भी लड़ी है तो आज 46 साल के हुए इमरान हाशमी के बर्थडे सेलिब्रेशन झलक को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Comment