अगस्त नंदा, अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया और सुपरस्टार धर्मेंद्र स्टारिंग फिल्म 21-25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब रिलीज़ किए कुछ ही दिनों पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया है और अब यह फिल्म 26 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी। कई लोगों का कहना है कि धुरंधर फिल्म के तूफान से 21 फिल्म डर गई है और इसीलिए इन्होंने अपनी रिलीज़ डेट को शिफ्ट कर दिया है। इन खबरों के बीच खुद अमिताभ बच्चन को सामने आकर क्लेरिटी देनी पड़ी।
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि 21 अब 26 जनवरी 2026 को आएगी क्योंकि पंडित ने कहा है कि वह मुहूर्त अच्छा है शुभ है और इसी वजह से फिल्म की रिलीज डेट को टाला गया है।
लेकिन सोर्सेज और ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो बात कुछ और ही है। 21 फिल्म की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन करने की वजह ना तो शुभ मुहूर्त है और ना ही धुरंधर की आंधी है। इस फिल्म की रिलीज़ डेट पोस्टपोन हुई है बॉर्डर 2 की वजह से। आपको याद हो तो कुछ ही दिनों पहले बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया। सनी देओल, वरुण धवन स्टारिंग इस फिल्म का लोगों को कब से इंतजार था? बॉर्डर फिल्म से लोगों के इमोशंस जुड़े हैं।
यही वजह है कि बॉर्डर 2 भी लोगों के सर चढ़ बोल रही है। लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर सामने आया तो ट्रेलर को मिलाजुला रिस्पांस मिला। स्पेशली वीएफएक्स को लेकर लोग काफी निराश रहे और कहा कि बॉर्डर जैसी फिल्म अगर रियलिस्टिक लोकेशनेशंस पर जाकर शूट करते तो मजा आता। हर जगह यह फिल्म वाले वीएफएक्स को क्यों घुसेड़ देते हैं? और अगर वीएफएक्स करना ही है तो हाई क्वालिटी वीएफएक्स करो। लोगों को फिल्म के वीएफएक्स से शिकायत दिखती नजर आई।
सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट थे जिसमें बॉर्डर 2 के ट्रेलर में वीएफएक्स सीनंस को क्रिटिसाइज किया गया। माना जा रहा है कि बॉर्डर 2 को मिले इस नेगेटिव रिस्पांस की वजह से ही अब 21 के मेकर्स ने अपनी फिल्म 21 को 26 जनवरी के दिन रिलीज करने का डिसीजन ले लिया है क्योंकि फिल्म की जो थीम है.
देशभक्ति वो 26 जनवरी के साथ अच्छे से जेल होती है और इसीलिए मेकर्स ने 26 जनवरी का दिन ही चुना चाहते तो मेकर्स पहले भी 26 जनवरी को ही रिलीज़ डेट अनाउंस कर सकते थे लेकिन बॉर्डर 2 के ट्रेलर रिलीज़ के बाद फिल्म की रिलीज़ डेट को पोस्ट पोस्टपोन करना यह कहीं ना कहीं इशारा करता है कि बॉर्डर 2 से अब 21 के मेकर्स को डर नहीं है।
इसी वजह से उन्होंने फिल्म को 26 जनवरी पर पोस्टपोन कर दिया है। बॉर्डर 2 जहां 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है। वहीं इसके तीन दिन बाद ही 21 फिल्म थिएटर में आएगी। इधर बात करें धुरंधर फिल्म की तो धुरंधर फिल्म रिलीज के इतने दिनों बाद भी शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है ऑलरेडी ये फिल्म कपिल शर्मा की किस-किस को प्यार करूं टू को धो चुकी है। फिलहाल कुछ और फिल्में भी रिलीज़ हुई है थिएटर्स में। लेकिन सबसे ज्यादा शोज़ थिएटर वाले धुरंधर के ही रख रहे हैं क्योंकि अभी भी लोग थिएटर में जाकर इस फिल्म को देख रहे
