ना बेटा अभिषेक ना पोती आराध्या नाती अग से कहला रहा है महानायक अमिताभ का वारिस 7000 करोड़ के बिजनेस को मारी ठोकर चुनी नाना अमिताभ की विरासत डेब्यू से पहले आई अफेयर की खबरें सुहाना खान संग जुड़ा नाम कहा जाने लगा शाहरुख का फ्यूचर दामाद आखिर कौन है अगस्त से नंदा जिसे बताया जा रहा है 2000 26 का राइजिंग स्टार 1 जनवरी 2026 की तारीख एक नहीं बल्कि तीन-तीन घरानों के लिए बेहद खास है। यही वो तारीख है जिस दिन रिलीज हो रही है.
डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 21 जो कि 1971 के भारतपाकिस्तान युद्ध के दौरान शहीद हुए। सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के बलिदान पर आधारित है। फिल्म में अरुण खेत्रपाल के रोल में है अगस्त से नंदा। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और 21 की रिलीज से पहले हर तरफ चर्चा हो रही है अगत्या से नंदा की। यूं तो 21 से अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी बॉलीवुड में पहला कदम रखने जा रही हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां अमिताभ के नाती के हिस्से में आ रही हैं। और हो भी क्यों ना? आखिर 25 साल के अगस्स्या को बॉलीवुड में ना सिर्फ बच्चन परिवार बल्कि कपूर खानदान के अगले वारिस के तौर पर भी देखा जा रहा है। और हां सबसे बढ़कर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का फ्यूचर दामाद भी बताया जा रहा है।
खास बात यह है कि 21 अगस्त से की पहली फिल्म नहीं है। डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म मार्चीत से अगस्त्या ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि यह फिल्म थिएटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज हुई थी। ऐसे में अगस्स्या पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर चमकने वाले हैं, और अग्या के बिग स्क्रीन डेब्यू के लिए ना सिर्फ बच्चन बल्कि कपूर परिवार भी सुपर एक्साइटेड है। यह तो सभी जानते हैं कि अगस्त्या नंदा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अगस्स्या का रिश्ता बॉलीवुड के ओरिजिनल शो मैन राज कपूर के परिवार से भी जुड़ा है। अगस्स्या राज कपूर की बड़ी बेटी ऋतू नंदा के पोते हैं। ऋतू नंदा के बेटे निखिल नंदा के साथ अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन की शादी हुई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अगस्स्य को फिल्मों से प्यार और एक्टिंग से लगाव विरासत में मिला है। श्वेता और निखिल नंदा दो बच्चों बेटी नव्या नवेली नंदा और बेटे अगस्त नंदा के पेरेंट्स हैं।
निखिल नंदा देश के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। दिल्ली बेस्ड निखिल नंदा एस्कॉट स्कबोटा लिमिटेड ग्रुप के प्रेसिडेंट और सीएमडी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल नंदा 7000 करोड़ से ज़्यादा का बिजनेस अंपायर संभालते हैं। लेकिन अगस्त्यासिया ने पापा के अरबों के साम्राज्य को छोड़ नाना अमिताभ की बॉलीवुड विरासत को चुना है।
लंदन के सेवनक्स स्कूल से पढ़े अगस्या बचपन से ही नाना अमिताभ बच्चन की तरह फिल्मों में आने का सपना देखते थे। तो बेटे के इस बॉलीवुड ड्रीम में मां श्वेता ने भी उनका पूरा साथ दिया। जिन दिनों अगस्त से अपनी डेब्यू फिल्म चीज की शूटिंग कर रहे थे, तब श्वेता अक्सर बेटे के साथ फिल्म के सेट पर मौजूद हुआ करती थी। श्वेता ने हर पल अगसे की हिम्मत बढ़ाई तो नाना अमिताभ ने नाती को नेचुरल एक्टिंग के गुण सिखाए।
आर्चस की रिलीज़ के दौरान ही अगस्त से अपनी लव स्टोरी की खबरों के चलते भी खूब सुर्खियों में रहे। दरअसल फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शाहरुख की बेटी सुहाना खान के साथ अगस्त्य की नजदीकियां भी कैमरों की निगाहों से छिपी नहीं रही। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाने लगा। तस्वीरें और वीडियोस वायरल हुए तो इनके अफेयर की खबरें भी सुर्खियां बटोरने लगी। सुहाना को अगस्त्या श्वेता और नव्या के साथ कपूर परिवार के एनुअल क्रिसमस ब्रंच का हिस्सा बने भी देखा गया।
जिसके बाद तो यह भी कहा जाने लगा कि बेटे और सुहाना के इस रिश्ते को मम्मी श्वेता ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। तो वहीं शाहरुख और गौरी खान को भी इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है। हालांकि अफेयर की खबरों पर सुहाना और अग्या हमेशा ही चुप्पी साधे रहे हैं। दोनों ने अफेयर की खबरों को ना तो कभी स्वीकारा और ना ही झुठलाया और फिलहाल 25 साल के अगस्त से अपने बॉलीवुड करियर पर फोकस कर रहे हैं। नए साल के पहले दिन अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त से नंदा 21 के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने जा रहे हैं।
