गले में रुद्राक्ष माला महादेव का आशीर्वाद लेने बनारस पहुंची हुमा हिंदू मंगेतर के रंग में रंगी आई नजर शादी की खबरों के बीच लिया महादेव का आशीर्वाद तो छिड़ी शादी से पहले धर्म बदलने की चर्चा क्या इश्क की खातिर इस्लाम छोड़ हिंदू बनेंगी हुमा बॉलीवुड में इश्क और मुश्क कभी छिपाए नहीं छिपते और फिलहाल अपनी लव स्टोरी की वजह से चर्चा चर्चा बटोर रही है हुमा कुरैशी। लंबे वक्त से चर्चा छिड़ी हुई है कि हुमा कई स्टार किड्स के ट्रेनर रचित सिंह को डेट कर रही हैं।
दोनों लंबे वक्त से गुपचुप इश्क फरमा रहे थे और अपने रिश्ते को इन्होंने कैमरों कीनजरों से छिपाना भी बंद कर दिया है। अक्टूबर में खबरें आई कि हुमा और अचित ने सीक्रेट इंगेजमेंट भी कर ली है और अब यह लव बर्ड्स अपनी शादी की तैयारियों में जुट गए हैं। जहां 39 साल की हो चुकी हुमा कुरैशी की शादी की शहनाइयां बजने का इंतजार बॉलीवुड बेसब्री से कर रहा है। वहीं इसी इंतजार के बीच अब हुमा ने कुछ ऐसा किया है जिसे देख सोशल मीडिया पर उनके धर्म बदलने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि हिंदू बॉयफ्रेंड संघर बसाने जा रही हूमा अब इश्क की खातिर धर्म बदलने की भी तैयारी कर रही है। हुमा पर अब सनातन धर्म का रंग चढ़ने लगा है।दरअसल हाल ही में हुमा अपने हिंदू मंगेतर रचित सिंह के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। रचित और हुमा की दो तस्वीरें भी सामने आई हैं। हुमा और रचित दोनों ने ही गले में रुद्राक्ष माला पहनी हुई है। वहीं दूसरी तस्वीर में रचित के माथे पर महादेव का तिलक भी दिख रहा है।
कहा जा रहा है कि शादी से पहले हुमा और रचित दोनों महादेव का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। हालांकि तस्वीरों में हुमा का यही अंदाज अब लोगों का ध्यान खींच रहा है। शादी से पहले हुमा और रचित की इस आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरों ने अटकलोंकी लंबी कतार लगा दी है। कुछ लोग कह रहे हैं कि हुमा शादी से पहले अपने होने वाले जीवन साथी की आस्था को सम्मान देने महादेव के दरबार में पहुंची तो कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे धर्म बदलने की चर्चा से जोड़ दिया है। जी हां, जहां कुछ लोग भूम और रचित के इस कदम को आस्था और प्रेम का संगम बता रहे हैं।
एक दूसरे के धर्मों के लिए सम्मान कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोग बिना पुष्टि के बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि वह हिंदू के प्यार में है। सनातन धर्म का रंग तो चढ़ेगा ही। वहीं एक और ने लिखा है किअब यह भी धर्म बदलेगी। बोलो हर हर महादेव। एक यूजर ने तो बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उसने लिखा कि बॉलीवुड वालों ने भी हद कर दी है। कोई हिंदू बन रहा है, कोई मुसलमान यह अपने धर्म में खुश क्यों नहीं रहते?
हालांकि आपको बता दें कि बॉलीवुड में कई सितारे हैं जिन्होंने धर्म के बेड़ियों को तोड़ा है। एक दूसरे के धर्मों को सम्मान देते हुए बिना धर्म बदले शादी के रिश्ते में बंधे हैं। हुमा की बेस्ट फ्रेंड सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल भी ऐसे ही कपल में से एक हैं। बीते साल सोनाक्षी सिन्हा ने ज़हीर खान के साथ शादी की थी।दोनों ने एक दूसरे के धर्मों को सम्मान देते हुए रजिस्टर्ड मैरिज की है।
