ऋतिक के रोशन परिवार में बजने जा रही हैं शहनाइयां। राकेश रोशन के खानदान में आने वाली है नई दुल्हनिया। मेहंदी फंक्शन में नीली शेरवानी पहन खूब जजेचे रतिक तो मैचिंग आउटफिट में रिहान और रिदान भी किए दिखे ट्रेनिंग। खूबसूरत लहंगे ने सभा के हुस्न में लगाए चार चांद।
तो बॉयफ्रेंड संग बधाई देने आई परिवार की एक्स बहू सुजैन खान। पापा राकेश और मम्मी पिंकी के चेहरे भी खुशियों से हुए रोशन। जी हां, नए साल के आने से पहले रोशन परिवार में नई बहू के शुभ कदम पड़ने जा रहे हैं और शादी के फंक्शनंस भी स्टार्ट हो गए हैं।
जिसमें एकजुट दिखा पूरा का पूरा रोशन परिवार। लेकिन अगर यह नजारा देख आप ऐसा सोच रहे हैं कि 51 साल की उम्र में ऋतिक रोशन सिर पर दूसरी बार सेहरा सजाने जा रहे हैं तो फिर आपको बेहद अफसोस के साथ बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। लंबे वक्त से सबा आजाद संग इश्क लड़ा रहे ऋतिक का फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है।
उनके सिर पर शादी का सेहरा सजा देखने के लिए थोड़ा इंतज़ार उनके फैंस को अभी और करना पड़ेगा। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर रोशन परिवार में शादी किसकी है? तो बता दें कि फिलहाल दूल्हा बनने की बारी रतिक नहीं बल्कि उनके कजिन ब्रदर ईशान रोशन की है जो अपनी लेडी लव ऐश्वर्या सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ईशान रतिक के चाचा राजेश रोशन के बेटे हैं और पश्मीना रोशन के बड़े भाई हैं।
21 दिसंबर को विराट कोहली के रेस्टोरेंट वन एड कम्यून में ईशान और ऐश्वर्या की मेहंदी रस्म हुई जिसमें पूरा रोशन परिवार जश्न मनाता नजर आया। हालांकि वो बात अलग है कि होने वाले दूल्हा दुल्हन के हिस्से की लाइमलाइट भी बड़े भैया ऋतिक रोशन ही चुरा ले गए। मेहंदी फंक्शन से निकलते हुए ऋतिक रोशन को हमने अपने कैमरे में कैप्चर किया। डार्क ब्लू बंद गला सूट में ऋतिक बेहद डपर लग रहे थे। रितिक के पीछे-पीछे उनके दोनों बेटे रिदान और रिहान भी निकलते हुए नज़र आए। पापा जैसे चल्मिंग लुक्स और हैंडसम पर्सनालिटी वाले रिदान और रिहान एक बार फिर कैमरा का अटेंशन ग्रैब करने में कामयाब रहे।
रोशन परिवार में जश्न हो और रतिकी लेडी लव सबा आजाद इन खुशियों का हिस्सा ना बने। ऐसा कैसे हो सकता है? भले ही सभा ऑफिशली रोशन परिवार की बहू नहीं बनी है लेकिन ऋतिक के परिवार में उनकी खास जगह है। रेडर एंड वाइट लहंगा चोली में सबा आजाद बेहद खूबसूरत लग रही थी। ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान भी सजेशन का हिस्सा बनी। सुजैन अपने बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी के साथ फंक्शन में आई थी। भले ही ऋतिक और सुजैन की शादी का रिश्ता अब ना रहा हो लेकिन रोशन परिवार कभी भी एक्स बहू सुजैन को अपनी खुशियों में शामिल करना नहीं भूलता। पापा राकेश रोशन और पकी रोशन को भी ने अपने कैमरे में कैप्चर किया जो इस दौरान बेहद खुश नजर आए। ग्रीन सूट में पकी रोशन भी गजब ढा रही थी।
बेटे की शादी की खुशी राजेश रोशन और उनकी वाइफ के चेहरे पर भी साफ नजर आई। और अब जाते-जाते होने वाले दूल्हा दुल्हन ईशान और ऐश्वर्या से भी मिल लीजिए। ग्रीन एंड लेमन कॉम्बिनेशन के लहंगे चोली में रोशन परिवार की नई बहू बेहद खूबसूरत लग रही थी। दोनों एक दूसरे को परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट करते नजर आए। वेल, ईशान और ऐश्वर्या की मेहंदी रस्म के यह वीडियोस देखने के बाद अब फैंस रतिक सभा से भी सवाल पूछ रहे हैं कि वो कब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
