सयारा से ड्रीम डेब्यू करने वाले हान पांडे हर तरफ वायरल हो गए हैं। कई जगहों पर उनकी तुलना ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से हो रही है। हालांकि रणबीर की पहली फिल्म सांवरिया को बॉक्स ऑफिस पर सयारा जैसी सक्सेस नहीं मिली थी मगर लोगों ने उन्हें बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार मानना शुरू कर दिया था। वहीं ऋतिक की पहली फिल्म का होना प्यार है।
उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। अवार्ड्स की झड़ी लग गई थी। ऐसे में हान और उनकी तुलना पर अमीष पटेल ने बात किया है जो कि ऋतिक की पहली कोस्टार थी। अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आस्क अमीष नाम का एक सेशन रखा। इसमें वह फैंस के सवालों का जवाब दे रही थी। 22 जुलाई को हुए।
ऐसे ही एक सेशन के दौरान एक यूजर ने उनसे आहान और रितिक रणबीर के बीच हो रही तुलना पर सवाल किया। जवाब में अमीषा ने लिखा, मैंने फिल्म देखी नहीं है, लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। आहान बहुत ही प्रॉमिसिंग एक्टर है, लेकिन बाप तो बाप और बेटा तो बेटा ही होगा। डुग्गू यानी ऋतिक एक्टर की तुलना में कहीं आगे हैं। इसके बाद इसी पोस्ट पर अमीष ने एक और रिप्लाई किया। इस बार रणबीर के पक्ष में बात करते हुए उन्होंने लिखा रणबीर एक जबरदस्त स्टार हैं। मुझे पता है कि नए एक्टर्स को उस लेवल तक पहुंचने में काफी समय लगेगा।
हर कोई रणबीर जैसा नहीं बन सकता और बेवजह क्यों प्रेशर डालना? आहान भी अपने तरीके से धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे। हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। अमीष ने अहान और रतिक रणबीर के बीच हो रही तुलना को तो नकार दिया मगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अहान इन दिनों एक्टर्स की डेब्यू फिल्मों से मीलों आगे निकल गए।
2007 में आई रणवीर स्टारर सावरिया ने 22 करोड़ की कमाई की थी। वहीं 2002 में आई कहोना प्यार है का लाइफटाइम कलेक्शन 44.28 करोड़ का था। इनकी तुलना में सयारा ने मात्र 5 दिनों में ही ₹130 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली।