इस वीडियो में एक महिला किसी रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड जैसी जगह पर भागते हुए दिखाई दे रही है। उसके पीछे काफी लोग पड़े हुए हैं जो चिल्ला चिल्लाकर उसे पकड़ने की लोगों से गुजारिश कर रहे हैं। इस महिला को बाद में पकड़ भी लिया जाता है और लोगों के द्वारा इसके साथ बहुत बुरी तरीके से मारपीट भी की जाती है। दरअसल पिछले कुछ हफ्तों से यह जो वीडियो है वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को वायरल करते हुए यह बताया जा रहा है कि इस एक महिला की वजह से पटना में लगभग 800 से ज्यादा नौजवानों को यानी कि हो गया है।
वीडियो में यह भी बताया जा रहा है कि यह महिला कुछ पैसे लेकर व्यापार का काम करती थी। पटना के रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर यह अक्सर खड़ी हुई दिखाई देती थी पटना में क्योंकि स्टडी हब पटना को कहा जाता है। बहुत से नौजवान बाहर से पढ़ने के लिए पटना में आते हैं। उन नौजवानों के संपर्क में आई और ऐसे करते-करते 800 से ज्यादा नौजवान पॉजिटिव पाए गए। तो मेरे सामने भी यह वीडियो कहीं बाहर आया।
अब इस वीडियो की जब मैंने डिटेल्स चेक की इसकी गहराई में मैं गया तो एक अनोखा सच जो है वह सामने आया और वही मैं आपको इस वीडियो में बताने वाला हूं कि इस पूरी कहानी के पीछे की आखिर सच्चाई क्या है। तो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम राहुल है और आप लोग देखना शुरू कर चुके हैं C4 क्राइम टीवी। तो इस पूरी कहानी की शुरुआत होती है पटना के मुसल्लमपुर हार्ट इलाके से। जैसा कि आप लोगों को मालूम होगा पटना में बहुत सारे कोचिंग इंस्टट्यूट हैं जो अलग-अलग एग्जाम्स की तैयारी कराते हैं। जैसे नीट का एग्जाम हो गया या फिर रेलवे का एग्जाम हो गया, का एग्जाम हो गया और इसी के चलते बहुत सारे टीचर्स के वहां पर कोचिंग संस्थानें हैं। हजारों लाखों की संख्या में बाहर से स्टूडेंट पटना में पढ़ाई करने के लिए आते हैं। और इसी के बीच में एसके जहां नाम से एक साइंस के टीचर हैं। जिनका मुसलमपुर हार्ट पटना में ही अपना खुद का कोचिंग इंस्टट्यूट है। हजारों बच्चे उनसे ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पढ़ते हैं। उनके यू ट्यूब चैनल पर 1.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। अब यह बात है लगभग 15 से 20 दिसंबर के आसपास की एस के जहां सर के पास पढ़ने वाला एक छात्र उन्हें बताता है कि सर मुझे आपसे अकेले में कुछ बात करनी है।
मेरे साथ बहुत गलत हुआ है। अब ये जो एस के झां सर है ये उस लड़के को अपने ऑफिस में लेकर जाते हैं। तो यह लड़का एस के यहां सर को बताता है कि सर मैं पिछले दिनों जो है अपना ब्लड डोनेट करने के लिए एक संस्था में गया था और जहां पर मैंने अपना ब्लड डोनेट किया तो मुझे बताया गया कि तुम्हारा ब्लड हम नहीं ले सकते हैं क्योंकि तुम्हारे ब्लड में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है। यह सुनते ही वो लड़का घबरा जाता है और वो तुरंत ही नजदीकी हॉस्पिटल में जाता है और फिर से अपने की जांच करवाता है। जहां पर उसको फिर से यही कहा जाता है कि तुम्हें एचआईवी हो चुका है। अब यह बातें वो अपने अध्यापक एस के जहां को बताता है। एस के जहां सर ने इसके ऊपर प्रॉपर एक वीडियो बनाया है। उनके चैनल पर वो वीडियो अवेलेबल भी है। उस वीडियो को भी मैंने देखा। उसमें उन्होंने यही बताया कि उन्होंने उस छात्र से यह पूछा कि क्या वो किसी देह व्यापार करने वाली महिला के संपर्क में आया है? जिस पर लड़के ने कहा कि उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। उसकी एक गर्लफ्रेंड है जिसके साथ वह कुछ दिनों से संबंध जरूर बना रहा है।
लेकिन जब बार-बार पूछा गया तो इस लड़के ने इस बात को कबूल किया कि पटना बस स्टैंड पर उसने एक महिला के साथ पिछले दिनों में कई बार शारीरिक संबंध बनाए हैं और वो लड़की ₹300 लेकर इसके साथ शारीरिक संबंध बनाती थी। और जिस वक्त इस लड़के ने उस महिला से शारीरिक संबंध बनाए इसने प्रोटेक्शन का यूज़ भी नहीं किया जिस कारण से एचआईवी पॉजिटिव हो गया। अब जब एस के शाह सर ने यह वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया तो पटना के और भी शिक्षक जो हैं उन्होंने इस टॉपिक पर वीडियो बनाया क्योंकि यह खबर जब फैली तो बच्चों में एक डर का माहौल बन गया था। अभी जो लड़का वहां पर पॉजिटिव पाया गया था। इसने अपने दोस्तों के साथ ये चीजें शेयर की और वहां से यह मामला जो है पूरे मुसल्लमपुर हार्ट में या फिर पटना के उन जगहों पर जहां पर स्टूडेंट रहते हैं वहां पर आग की तरह फैल गया। छात्र इससे घबरा गए। जिस कारण से काफी शिक्षकों ने अवेयरनेस के लिए इस पर वीडियो भी बनाया था। तो यह बात पूरी तरीके से सच है कि एक लड़का जो पटना में पढ़ने के लिए कोचिंग के लिए आया था उसने बस स्टॉप पर ₹300 में किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाया। कई बार बनाया। अपने दोस्तों को भी वहां पर लेकर गया।
जिस कारण से ये लड़का एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। ये चीजें पूरी तरीके से सच है। जब ये मामला सोशल मीडिया के थ्रू सामने आया तो पटना का स्वास्थ्य विभाग उनकी भी नजर इस मामले पर पड़ती है और ऐसा देखा गया कि पटना के अलग-अलग जो जिले हैं अलग-अलग जगह है वहां से भी बहुत सारे ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें जो पुरुष है वो एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। बहुत से पुरुष ऐसे थे जिन्होंने किसी महिला के साथ संबंध बनाने के बाद अपनी बीवी से संबंध बनाया तो उनकी बीवी को भी एचआईवी हो गया और 800 से ज्यादा मामले पिछले 6 महीने में पटना के अन्य इलाकों में जो है देखने को मिले हैं। अब ये वीडियो बनाने के दो उद्देश्य हैं। पहला तो यह है कि ये जो खबर वायरल हो रही थी कुछ लोगों को इस पर यकीन नहीं हो रहा था। तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं ये खबर पूरी तरीके से सच है कि पटना के एक छात्र को एचआईवी पॉजिटिव पाया गया और अन्य 700 या 800 लोग जो है एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। कहीं अलग-अलग जगह पर किसी के साथ संबंध बनाने के कारण।
अब दूसरा पॉइंट यहां पर जो वायरल वीडियो मैंने स्टार्टिंग में आपको दिखाया इस वीडियो की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है कि ये वही लड़की है जो बस स्टैंड पर संबंध बनाती थी। ऐसी कोई भी पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि ऐसे बहुत से वीडियोस जो है सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। पटना में अगर आप रहते हैं आपका कोई रिश्तेदार आपके घर से कोई छात्र जो है वहां पर रहकर तैयारी कर रहा है तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि l जो है वो छूने से साथ खाने से नहीं फैलता है। लेकिन आप लोगों को भी अपने जीवन में सतर्क रहने की आवश्यकता है।
पुलिस ने भी इस केस के वायरल होने पर कारवाई करते हुए बस स्टॉप या फिर रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहों से ऐसी लोगों को ऐसी महिलाओं को हटाना शुरू कर दिया है जो पैसे लेकर देह व्यापार का काम करती हैं और यह करने की आवश्यकता भी बहुत ज्यादा है। कुछ दिन पहले ऐसा ही जो मामला है वह नैनीताल के रामपुर इलाके में भी देखने को मिला था जहां पर एक ही लड़की से 19 लड़कों ने संबंध बनाया था और उस 19 लड़कों के कारण आगे जाकर 40 से ज्यादा व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे।
