शादी के बाद हिना खान ने कैंसिल किया रिसेप्शन,हाथ जोड़ मांगी माफी तो उदास चेहरे के साथ बताई वजह।

हिना खान ने कैंसिल की अपनी शादी की दावत उदास चेहरे के साथ हाथ जोड़कर मांगी माफी मिसेज जयसवाल ने दुखी मन से बताई वेडिंग पार्टी कैंसिल करने की वजह सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल छोटे पर्दे की अक्षरा उर्फ़ एक्ट्रेस हिना खान अपनी सीक्रेट शादी के बाद से ही खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं मिज जयसवाल बनी हिना खान की ड्रिविंग वेडिंग तस्वीरें शादी के 10 दिन बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और लोग जमकर शादी की तस्वीरों पर प्यार भी लुटा रहे हैं.

रॉकी जयसवाल संग 13 साल के लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधी कैंसर पेशेंट हिना ने पेपराजी को दावत देने का वादा किया था साथ ही हिना ने बताया था कि शादी के बाद सभी मीडिया के लोगों और पेपराज के लिए वो एक अलग से सेलिब्रेशन और पार्टी रखने वाली हैं जहां आने के लिए मिसेज जैसवाल ने पेपरा से रिक्वेस्ट भी की थी कि सभी इस दावत का हिस्सा भी बने लेकिन अब अचानक हिना खान ने अपनी वेडिंग पार्टी को कैंसिल कर दिया है और इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि अहमदाबाद में हुआ प्लेन हादसा है।

जी हां 12 जून को ही हिना खान ने बताया था कि वह पेपरा के लिए अपनी शादी की पार्टी प्लान कर रही हैं लेकिन उसके ठीक एक दिन बाद ही अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की खबरों ने एक्ट्रेस के दिल को तोड़ दिया और इसी घटना की वजह से हिना खान ने अपनी पार्टी को कैंसिल करने का फैसला लिया जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं जहां हिना खान पार्टी कैंसिल करने की वजह बताते हुए यह बताती नजर आ रही हैं आई गेस एक बहुत ही्ट चीज कल मैंने आप सबको आने के लिए बोला था हमने सोचा था एक छोटा सा सेलिब्रेशन करेंगे बट जो भी हुआ है कल वो बहुत ही ज्यादा दुख है ट्रैजिक है एंड आई डोंट थिंक हमें कोई भी सेलिब्रेशन करना चाहिए तो वी विल पोस्ट फॉर इट एंड गोइंग सॉरी ओकेम।

इसके अलावा आपको बता दें कि हिना ने सोशल मीडिया के जरिए भी अपने रिसेप्शन को पोस्टपोन करने को लेकर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था अहमदाबाद में हुई दिल दहला देने वाली त्रासदी को देखते हुए हमने अपनी शादी के बाद के जश्न को पोस्टपोन करने का फैसला किया है हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।

बहरहाल आपको बता दें कि स्टेज फोर के ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान शादी के बाद पहली बार अपने पति रॉकी जयसवाल संग टीवी शो पतिपत्नी और पंगा के खास एपिसोड में नजर आने वाली हैं साथ ही खबरें तो यह भी हैं कि कपल ने इस शो के एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर ली है और जल्द ही यह टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा साथ ही आपको बता दें कि हिना खान और रॉकी जैसवाल साल 2012 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

13 साल के रिलेशनशिप के बाद आखिरकार 4 जून 2025 को कपल ने अपने प्यार को शादी का नाम दिया और सीक्रेट शादी के बंधन में बंधे थे तो वहीं हिना खान अपनी शादी के बाद से ही लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं और कपल की सीक्रेट वेडिंग की ड्रीमी तस्वीरें 10 दिन बाद भी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं दुल्हन के रूप में हिना की खूबसूरती सबका दिल जीत गई और साड़ी में रॉकी की दुल्हनिया का अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Leave a Comment