हिना खान ने अचानक शादी करके सबको चौंका दिया है हिना ने आज अपनी शादी की फोटो शेयर कर हलचल मचा दी उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ रजिस्टर्ड मैरिज रचाई है।
हिना ने यह शादी इतनी जल्दबाजी में रचाई है कि खुद उनके फैंस भी सोच में पड़ गए हैं हिना इन दिनों बीमारी से लड़ रही हैं बीते साल उन्हें बीमारी का पता चला था जिसका इलाज अभी भी जारी है हिना अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं शादी की सामने आई फोटोज में हिना का वजन काफी बढ़ा हुआ लग रहा है दवाइयों का उनके शरीर पर बुरा असर पड़ा है हिना खान ने अपनी शादी में बिग पहनी हुई है कैंसर की वजह से उन्हें अपने सारे बाल गवाने पड़े कैंसर से जंग लड़ रही हिना की रॉकी लगातार देखभाल कर रहे थे हिना की शादी की खबर कानों कान किसी को नहीं लगी हिना की शादी में कोई नजर नहीं आया।

उन्होंने अपनी शादी में किसी भी दोस्त और करीबी को नहीं बुलाया सिर्फ हिना की मां और रॉकी की फैमिली ही इस शादी का हिस्सा बनी हालांकि हिना ने शादी पूरी रीति रिवाजों के साथ रचाई हिना ने बाकायदा मेहंदी की रस्म भी निभाई शादी के मौके पर हिना बेहद खूबसूरत नजर आई उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी को इस खास मौके पर चुना उनका लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया हिना खान बहुत पहले ही रॉकी से शादी करना चाहती थी।

लेकिन बीते कुछ साल हिना के लिए बेहद मुश्किल भरे रहे पहले उनके पिता का निधन हो गया जिसने हिना को अंदर तक तोड़ दिया उसके बाद महामारी का साया पूरी दुनिया पर आ गया इससे उभने के बाद हिना खुद कैंसर का शिकार हो गई इस वजह से इतने सालों से उनकी शादी टलती रही और आज आखिरकार उन्होंने सभी हालातों से लड़ते हुए हमेशा हमेशा के लिए रॉकी का हाथ थाम लिया।
