कौन है हिना खान के पति रोकी जैसवाल और क्या काम करते है?

हिना खान के पति रॉकी जैसवाल क्या करते हैं ना तो वह हिना खान की तरह एक्टर हैं और ना ही उनकी तरह फेमस 36 साल की हिना खान ने उम्र में 1 साल छोटे रॉकी जैसवाल से रजिस्टर मैरिज कर ली है लोग यह तो जानते हैं कि रॉकी और हिना काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन यह नहीं जानते कि रॉकी आखिर करते क्या हैं और क्यों हिना ने सबको छोड़कर उन्हें अपना जीवन साथी चुना है रॉकी का असली नाम जयंत जयसवाल है और उनका जन्म कोलकाता में हुआ था.

रॉकी पेशे से फिल्म मेकर ट्रैवलर और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर हैं जो पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में बने हुए हैं रॉकी ने अपने करियर की शुरुआत इवेंट मैनेजर के तौर पर की थी लेकिन बाद में वह टीवी शोज़ को प्रोड्यूस करने लगे रॉकी एक प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं उन्होंने विशलिस्ट डोरमैन और लाइंस जैसी फिल्में बनाई हैं जो कांस तक पहुंची हैं रॉकी का जन्म 14 फरवरी 1989 को कोलकाता में हुआ था उनकी उम्र 36 साल है उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट्रल कॉलेजेट स्कूल से पूरी की है और आगे की पढ़ाई उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से पूरी की रॉकी की तीन बहनें नीरजा नीलम और रॉय हैं रॉकी हिना खान के शो यह रिश्ता क्या कहलाता है कि को प्रोड्यूसर थे बहुत कम लोग जानते हैं कि शुरू में हिना को रॉकी बिल्कुल पसंद नहीं थे हिना को रॉकी की काम करने की आदत और उनका बेपरवाह अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं था.

हिना को रॉकी फूटी आंख भी नहीं सुते थे अक्सर सेट पर दोनों के बीच बहस हो जाती थी हालांकि रॉकी दिल ही दिल में हिना को पसंद करने लगे थे वो हिना का हर तरह से ख्याल रखते थे और उनकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते थे जिसका एहसास हिना को धीरे-धीरे होने लगा था फिर एक दिन हिना के पिता को आ गया इस मुश्किल वक्त में रॉकी ने हिना और उनके परिवार का पूरा साथ दिया उन्होंने अस्पताल से लेकर घर तक हर चीज में हिना की मदद की.

इसी घटना ने रॉकी के प्रति हिना के नजरिए को पूरी तरह से बदल दिया उन्हें रॉकी और अपने प्यार की सच्चाई का एहसास हुआ यहीं से उनके रिश्ते ने एक नया मोड़ लिया दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा रॉकी ने हमेशा हिना के हर फैसले में उनका साथ दिया चाहे वह बिग बॉस में जाना हो या कोई और प्रोजेक्ट आज हिना और रॉकी टीवी इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं हिना को जब से कैंसर हुआ है तब से रॉकी साई की तरह उनके साथ हैं इसी वजह से हिना ने रॉकी को अपना जीवन साथी चुना और कल उनसे शादी कर ली रिपोर्ट.

Leave a Comment