रोग के इलाज में हीना खान की बड़ी दिक्कतें। महीने महीने के खर्च से तंग आई शेर खान। मिसेज जयसवाल ने पहली बार बताया रोग के इलाज का पूरा खर्चा। रकम सुन उड़ेंगे आप सभी के होश। यह तो आप सभी जानते हैं कि छोटे पर्दे की अक्षरा उर्फ एक्ट्रेस हिना खान बीते काफी लंबे वक्त से रोग लड़ रही हैं और वक्त के साथ-साथ रिकवर भी कर रही हैं। लेकिन हाल ही में कैंसर से जंग के बीच हिना खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल संग शादी के बंधन में बंधी थी और शादी के 20 दिन बाद भी अपने सीक्रेट शादी को लेकर हिना खान खबरोंका हिस्सा बनी हुई हैं।
तो इसी बीच बिग बॉस के शेर खान और न्यूली मैरिड हिना खान ने अपने ब्रेस्ट कैंसर के खर्चे के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनके लिए कैंसर का ट्रीटमेंट करवाना कितना मुश्किल रहा। जी हां, हिना खान ने कैंसर इलाज और इलाज में होने वाली दिक्कतों को लेकर बातचीत करते हुए बताया कि देखिए मैं अंबानी तो हूं नहीं। ऐसा नहीं है कि मेरे पास बहुत सारे पैसे थे। गॉड बहुत दयालु रहे हैं। मैंने बहुत रिस्पेक्ट कमाई है। मैं कह सकती हूं कि मैं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट वुमेन हूं। लेकिन रोग के इलाज का खर्चा हर किसी के लिए दिक्कत है।मैं एक्ट्रेस हूं और हो सकता है कि कोई मुझसे ज्यादा कमाता हो।
वेल अपनी बात को आगे कंटिन्यू करते हुए हिना खान ने बताया कि अगर आपको फ्यूचर का थोड़ा सेंस है तो आप वैसे ही इन्वेस्टमेंट करते हैं। पर रोग जैसी बीमारी के लिए आपको महीने महीने इलाज के लिए जाना पड़ता है। यहां सब कुछ बदल जाता है। आपके आसपास चीजें बदल जाती हैं। मैं जिस मीडियम से आती हूं, वहां आपका गुड लुक बहुत मायने रखता है। तो सुना आपने रोग के इलाज के दौरान आई दिक्कतों पर बात करते हुए हिना ने साफ किया है कि उनके लिए भी रोग जैसी का इलाज कराना काफी मुश्किल रहा।
फाइनेंशियली, स्ट्रगल के साथ-साथ फिजिकली, मेंटली और इमोशनली भी हिना ने इस बुरे वक्त में काफी तकलीफों का सामना किया है। हालांकि एक्ट्रेस ने कैंसर के इलाज में कितने पैसे खर्च हुए इस बात का कोई जिक्र या एग्जैक्ट रकम का खुलासा तो नहीं करा लेकिन इनडायरेक्टली यह जरूर बता दिया कि उनके लिए रोग का खर्चा उठा पाना काफी दिक्कतों और तकलीफों भरा रहा।
लेकिन रोग की लड़ाई के बीच 4 जून को अपने सोलमेट और लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल संग शादी के बंधन में बंधने के बाद हिना खान लाइफ के सबसे बेस्ट और हैवी फेसको एंजॉय कर रही हैं। तो वहीं हिना खान बहुत हिम्मत के साथ रोग से लड़ाई भी लड़ रही हैं और इन दिनों अपने पति रॉकी के साथ वेकेशन पे अपना हनीमून फेस भी एंजॉय कर रही हैं। जिसकी तस्वीरें लगातार हिना खान अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी करती रहती हैं। साथ ही हिना खान अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ एक रियलिटी शो पतिप्नी और पंगा में भी नजर आने वाली है। जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।