दुल्हन बनने वाली थी हिना खान रॉकी संग रचाने जा रही थी शादी लेकिन क्या अब रॉकी करेंगे हिना से मैरिज क्या हिना रॉकी का प्यार रहेगा बरकरार हिना खान की लाइफ में इन दिनों भूचाल बनकर आया हुआ है उनकी पूरी लाइफ हो गई है उलट पुलट शादी की तैयारी में जुटने के बजाय टीवी की अक्षरा आजकल अस्पताल के काट रही है चक्कर स्टेज से जूझ रही हिना खान के कीमो सेशन शुरू हो गए हैं मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में उनके का चल रहा है यह बीमारी हिना के परिवार पर पहाड़ जैसी मुसीबत लेकर आया है लेकिन इस मुश्किल घरी में उनकी फैमिली के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.
बॉयफ्रेंड रॉकी जसवाल हिना खान अपने बॉयफ्रेंड संग करना चाहती थी शादी लेकिन की ट्रीटमेंट की वजह से फिलहाल उनका इरादा बदल गया है वहीं अब हिना की बीमारी और शादी को लेकर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल ने चुप्पी तोड़ी है रॉकी ने हिना को लेकर जो कहा है उसे सुनकर टीवी की अक्षरा की आंखों में आंसू आ जाएंगे जब से हिना खान जैसी बीमारी की चपेट में आई है उनके बॉयफ्रेंड रॉकी दर्द में है हिना को लेकर उनकी चिंता काफी बढ़ गई है एक रिपोर्ट के मुताबिक हिना की बीमारी और शादी को लेकर रॉकी जैसवाल का कहना है मेरा और हिना का रिश्ता इतना हल्का नहीं है.
मैं हिना का तब तक इंतजार करूंगा जब तक वह पूरी तरीके से ठीक नहीं हो जाती मुझे शादी की कोई जल्दी नहीं है मैं बस हीना के ठीक होने का इंतजार कर रहा हूं हम दोनों साथ थे और हमेशा साथ ही रहेंगे हिना और रॉकी का प्यार 11 साल पुराना है दोनों का रिश्ता वक्त के साथ और गहरा हुआ है वहीं हिना के लिए रॉकी का प्यार देख लोग यही कह रहे हैं कि हिना ने यूं ही रॉकी के साथ 11 साल नहीं बिता ली हर कोई रॉकी के बयान की सराहना कर रहा है हर कोई यही कह रहा है कि हिना की पसंद बहुत अच्छी है हालांकि हिना खान रॉकी को लेकर हमेशा ट्रॉल भी होती रही है 36 साल की हिना मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं और रॉकी हिंदू परिवार से आते हैं दोनों सरेआम अपने प्यार को फ्लड करते हैं साथ हॉलिडे पर जाते हैं.
साथ पार्टी करते हैं लेकिन जब भी लोग इन दोनों को साथ देखते हैं तानों की बौछार कर देते हैं एक टोलर ने तो यह तक कह दिया कि काफिर से प्यार करने के कारण ही हिना खान की शिकार हुई ऊपर वाले ने उनको सजा दी है हिना और रॉकी ने कभी भी ट्रोलर्स की परवाह नहीं की जमाना कुछ भी कहे दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा आपको बता दें हिना और रॉकी की मुलाकात टीवी शो यह रिश्ता क्या कहलाता है किस सेट पर हुई थी हिना इस शो की लीड अक्षरा थी वहीं रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे दोनों की लव स्टोरी इसी शो के सेट से शुरू हुई रॉकी फिलहाल सीरियल्स की स्क्रिप्ट लिखते हैं हिना खान उनके मुकाबले काफी पैसे कमाती हैं उनसे कहीं ज्यादा मशहूर है लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते में दौलत शोहरत या फिर मजहब को नहीं आने दिया इन दोनों को एक दूसरे से सच्चा प्यार है और इनका इश्क अब और मजबूत हो गया है.