एक बिस्तर पर नहीं सोते हिना और रॉकी। शादी के 5 महीने में ही बिगड़े मियां बीवी के रिश्ते। बेडरूम का खुलासा सुन बुरी तरह तिलमिलाई हिना खान। तो गुस्से में सरेआम धमकी भी देती हुई आई नजर। छोटे पर्दे की शेर खान एक्ट्रेस हिना खान अपनी ब्रेस्ट कैंसर की जंग के साथ-साथ फुल एक्टिव मोड में काम भी कर रही हैं। कैंसर फ्री होने से पहले शादी के बंधन में बंधी हिना खान पर उनके पति रॉकी जैसवाल खूब प्यार लुटाते रहते हैं। एक दूसरे के प्यार में खोए रहने से लेकर लाखों लोगों को कपल गोल्स देने वाले लव बर्ड्स की पर्सनल लाइफ को लेकर अब एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे सुनने के बाद सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई है। दरअसल दावे किए जा रहे हैं कि रॉकी और हिना एक बिस्तर पर नहीं बल्कि अलग-अलग सोते हैं। अब शादी के 5 महीनों में इस तरह की खबरें सुनने के बाद लोगों के होश उड़ रहे हैं और घबराए फैंस तरह-तरह के सवाल भी पूछते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अब क्या है हिना और रॉकी के बेडरूम से सामने आए इस बड़े दावे का पूरा सच? आइए आपको समझाते हैं। दरअसल आपको बता दें कि हिना और रोकी इन दिनों रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं और इस शो में इन दिनों वेडिंग बस भी बना हुआ है। यह तो E2 आपको पहले ही बता चुका है कि छोटे पर्दे की आनंदी उर्फ एक्ट्रेस अविका गौर और मिलिन चंदवानी की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। और अब अविका और मिलिन की शादी का एक नया प्रोमो भी सामने आया है। जिसमें टास्क के दौरान अब हिना और रॉकी की पर्सनल लाइफ पर कुछ खुलासे हुए हैं। दरअसल प्रोमो में एक टास्क के दौरान शो के होस्ट बने हुए सोनाली और मुनववर फारूकी, मिलन अविका, स्वरा फहाद और रॉकी हिना से पर्सनल क्वेश्चन पूछते हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे तीनों जोड़ियों में से सभी से यह सवाल पूछती हैं कि कौन सी एक जोड़ी है जो बेड पर नहीं एक साथ सोती है। अब नेशनल टेलीविजन पर बेडरूम का यह पर्सनल सवाल सुनकर सभी हैरान हो जाते हैं। वेल इससे भी शॉकिंग था अविका और मिलिंद के साथ-साथ स्वरा और फहाद का हिना और रॉकी का नाम लेना। जी हां, दोनों जोड़ियां हिना और रॉकी का नाम लेते दिखे और अपने और अपने पति का नाम सुनकर हिना का मुंह खुला का खुला रह जाता है। इसके बाद रोगी भी खुद का नाम लिए जाने पर इसे चरित्र हनन बताते हैं और यह बात मानने को तैयार ही नहीं होते और इस बात को मानने से मना कर देते हैं। तो हिना भी चिल्लाते हुए गेम में अपनी हार का जिम्मेदार अपने ही पति रॉकी को बता देती हैं। वेल मस्तीमज़ाक में सभी फन तो कर ही रहे थे। इतने में माहौल को और एंटरटेनिंग बनाने के लिए हिना अपनी सीट छोड़कर चली जाती हैं और मस्तीमज़ाक में शो तक छोड़ने की धमकी दे देती हैं। अब हिना का क्यूट और एंग्री रिएक्शन देख शो के होस्ट यानी कि सोनाली और मुनववर भी खूब हंसते हैं। अब शो में हुए इस पर्सनल मजाक को कुछ लोग सीरियस लेते हुए नजर आ रहे हैं। और हिना और रॉकी के रिश्ते पर सवाल भी उठा रहे हैं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है। रॉकी और हिना एक दूसरे से कितनी मोहब्बत करते हैं, यह हम आज से नहीं बल्कि बीते कई सालों से देखते और महसूस करते हुए नजर आ रहे हैं। ब्यूरो रिपोर्ट ई 24 [संगीत]
