हिना खान को की वजह से कटवाने पड़े बाल मां का हुआ रो-रो कर बुरा हाल वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू हिना खान की जंग से लड़ रही है कुछ ही दिनों पहले उन्होंने बताया था कि उन्हें तीसरी स्टेज का है हिना तब से सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती है अब हिना ने नया वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपकी आंखें जरूर नम हो जाएंगी वीडियो में आप देखेंगे कि हिना कैसे अपने लंबे बाल कटवा देती है.
क्योंकि में जब थेरेपी होती है तो बाल झड़ते हैं इस दौरान उनकी मां भी काफी इमोशनल होती है वीडियो में आप देखेंगे कि हिना कुर्सी पर बैठी होती है और अपनी मां को बोलती है कि रो मत बाल ही तो कटवा रही हूं फिर आ जाएंगे तुमने तो कई बार अपने बाल काटे हैं और वो फिर आ गए थे ना तो मेरे भी आ जाएंगे उनकी मां रोती रहती है तभी हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी की आवाज आती है और वह कहते हैं कि चलो आंटी अब रोना मत व फिर बोलती है कि मैं दुआ कर रही हूं इस इमोशनल से बरे वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट भी लिखी है जो आप स्क्रीन पर भी देख सकते हैं.