इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता की फिल्म आशिक बनाया अपने को। इसके आइकॉनिक गाने और हिमेश रेशमिया की आवाज के लिए आज भी याद किया जाता है। यह पहला मौका था जब हिमेश ने बतौर सिंगर किसी फिल्म में गाना गाया था। इस मूवी के लिए उन्होंने पहली बार वो कैब भी पहनी जो आज उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है।
2 सितंबर को इस फिल्म ने अपने 20 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर आदित्य दत्त ने हिमेश को बतौर सिंगर इंट्रोड्यूस करने की बिहाइंड द सीन स्टोरी सुनाई। बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में आदित्य कहते हैं जब मेरी मुलाकात हिमेश सर से हुई तो मैंने उन्हें बताया कि हम टाइटल ट्रैक के लिए एक नया सिंगर चाहते हैं। लेकिन हमें ऐसा कोई सिंगर मिल नहीं रहा।
मात्र 3 दिन बाद गाने की शूटिंग होनी थी। हमने इसका स्ट्रक्चर भी तैयार रखा था। ऐसे में मैंने हिमेश सर को कॉल किया और उनसे कहा कि वह खुद ही गाना डब कर दें। उन्होंने हामी भरी और हमने सोचा कि बाद में उनकी आवाज किसी और से बदल देंगे। हम मुक्ता आर्ट स्टूडियो गए। हिमेश सर ने गाना गाया और मुझे उसकी ऑडियो भेजी। मुझे याद है उस वक्त हम अंधेरी ईस्ट में शूटिंग कर रहे थे। मैं अंधेरी वेस्ट में अपने घर से गाड़ी चलाकर सेट पर जा रहा था। उस वक्त मेरी कार में सीडी प्लेयर था और मैं बार-बार उस गाने को सुनता जा रहा था।
फिर मैं जब शूटिंग लोकेशन पर पहुंचा तो मैंने गाड़ी से ही हिमेश सर को फोन किया और कहा, “मुझे लगता है कि हमें सिंगर मिल गया है। हमें आपको रिप्लेस करने की जरूरत नहीं। हम आपकी ही आवाज रखेंगे।” कहने की जरूरत नहीं कि आदित्य के इस फैसले ने म्यूजिक इंडस्ट्री को बदल कर रख दिया। हिमेश की यूनिक आवाज ने धीरे-धीरे ऐसा कल्ट फैन बेस बनाया कि लोग आज भी इसे लाइव सुनने के लिए स्टेडियम भर देते हैं।
मगर बहुत कम लोगों को पता है कि हिमेश को टोपी पहनाने का आईडिया भी आदित्य का ही था। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि उनके लाइव शोज़ का नाम भी कैपमेनिया है। इस टोपी की पूरी कहानी बताते हुए आदित्य कहते हैं, मैं आशिक बनाया आपने। गाने के रिमिक्स वर्जन का म्यूजिक वीडियो भी इमरान हाशमी के साथ शूट करने वाला था। यह फैसला तब लिया गया जब फिल्म के गाने धीरे-धीरे लोगों को पसंद आने लगे और प्रमोशनल कैंपेन शुरू हुआ। लेकिन इमरान के पास डेट्स नहीं थे क्योंकि वो आउटडोर शूट पर जा रहे थे। तभी हमने हिमेश सर से कांटेक्ट किया।
मैंने तनुश्री दत्ता को कॉल किया और पूछा कि क्या वो इस म्यूजिक वीडियो में हिमेश के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी? उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। हमारे पास गाने के लिए बहुत कम बजट था। फिर भी हमने उनके लिए एक कैप मंगवाई और कॉस्ट्यूम डिजाइनर से कपड़े तैयार करवाए। यह सब पहले से प्लान नहीं किया गया था। हमने सोचा कि उन पर कैप अच्छी लग रही है तो पहनवा दिया। जैकेट भी कूल लग रही थी तो वह भी पहनवा दी। यह पूरा शूट एक दिन में ही हुआ।
आशिक बनाया आपने गाना अपने सेंसुअल विजुअल के कारण काफी चर्चा में रहा था। मगर आजकल सेंसर बोर्ड जहां हर दूसरी फिल्म पर कैंची चला देती है। ऐसे में इस गाने के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। हां, इस मूवी को ए सर्टिफिकेट जरूर मिला, लेकिन इसमें किसी भी तरह का कट नहीं लगा। आदित्य के मुताबिक पहले लोग ज्यादा सिंपल थे। उनमें सहनशीलता भी ज्यादा थी। इस वजह से उनकी फिल्म के साथ कोई काट छांट नहीं हुई।
