आगे आई पैरों में झुकी और फिर कर डाली ऐसी हरकत। विदेशी बीवी के एक्शन से झेप गए क्रिकेटर। यूवी ने भी फौरन मौके पर मारा चौका। यूवी हेजल के रेड कारपेट इश्किया का वायरल हुआ नजारा। जी हां, बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड की खूबसूरत जोड़ी युवराज सिंह और हेजल खींच सुर्खियों में छाए हुए हैं और वजह है दोनों का रेड कारपेट रोमांस जिसने सितारों के ग्लैमर के बीच भी लोगों का अटेंशन ग्रैब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जरा सोचिए जिस महफिल में बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी बाजीराव और मस्तानी यानी कि दीपिका रणवीर खुद मौजूद हो वहां किसी और का इश्क या कैमरों की अटेंशन ग्रैब कर ले जाए। फिर तो इस प्यार में कुछ तो बात होगी ही। तो मौका था नीता अंबानी के स्वदेश स्टोर में क्रिसमस सेलिब्रेशन का जिसमें बॉलीवुड, पॉलिटिकल और बिजनेस वर्ल्ड से कई मशहूर हस्तियां पहुंची थी। इसी इवेंट का हिस्सा एक्स क्रिकेटर युवराज सिंह भी बने जो अपनी ब्यूटीफुल वाइफ हेजल कीच के साथ यहां आए थे। हेजल और युवराज ने अपनी करिस्मेटिक केमिस्ट्री से लोगों का ध्यान बटोरा और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे लोग चाहकर भी मिस नहीं कर पाए। दर्जनों कैमरों के सामने हेजल ने कुछ ऐसा किया जिसे देख युवराज सिंह भी पल भर के लिए छेप गए और फैंस इस खूबसूरत जोड़ी की नजरें उतारने लगे। जैसा कि आप देख सकते हैं कि जैसे ही यूवी और हजेल की जोड़ी ने इवेंट में एंट्री की तो पेप्राज़ी इन्हें देख सुपर एक्साइटेड हो गए। यूवी और हेजल ने पहले कपल पोज़ दिए। जिसके बाद युवराज ने हेजल को सोलो पोज़ देने के लिए कहा। इसके बाद हेजल ने भी युवराज को रेड कारपेट पर वापस बुलाया और उन्हें भी सोलो पोज़ देने के लिए कहा। यूवी कैमरों को पोज दे ही रहे होते हैं कि तभी अचानक हेजल वापस आती हैं और यूवी के पैरों में नीचे झुक कर बैठ जाती हैं और उनके पजामे का पोंछा ठीक करने लगते हैं। हेजल की इस हरकत को देख कुछ पल के लिए युवराज भी चौंक जाते हैं। फिर हाथ आगे बढ़ा बीवी के सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दे देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। यूवी हेल का यह क्यूट मोमेंट कैमरों में कैप्चर हो गया जिसे वायरल होने में भी देर नहीं लगी।
इन दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार और केयरिंग नेचर देख फैंस इनके इश्क की दाद दे रहे हैं। साथ ही इनकी जोड़ी को हर बुरी नजर से बचाने की प्रार्थना भी कर रहे हैं। एक फैन ने दोनों पर प्यार लुटाते हुए लिखा आप दोनों का साथ हमेशा ऐसे ही बना रहे। एक ने हेजल की तारीफ में लिखा संस्कार। वहीं एक और ने कमेंट किया है कि जिस तरह से उसने उनके पैर छुए वहीं एक ने सिचुएशन पर मजे लेते हुए लिखा यूवी लाइक ले आशीर्वाद भी ले ले।
वैसे इनकी लव केमिस्ट्री के साथ ही दोनों के आउटफिट ने भी लोगों की अटेंशन गैब की। दोनों आउटफिट कलर ट्रेनिंग किए देखे। हेजल ने लाइट कलर की साटिन काफतान स्टाइल कुर्ती के साथ मैचिंग धोती स्कर्ट पहनी थी। वहीं युवराज मैचिंग कुर्ता पजामा और ओपन जैकेट पहने पहुंचे।
दोनों की जोड़ी की बात करें तो हाल ही में इन्होंने अपनी नाइंथ मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। दोनों ने 30 नवंबर 2016 को सिख रीति रिवाज से गुरुद्वारा वेटिंग की थी। हेजल और युवराज अब दो बच्चों के पेरेंट्स भी बन चुके हैं और एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं।
