हेराफेरी 3 में परेश रावल की वापसी चर्चा का विषय बनी हुई है। तकरीबन 1ढ़ महीने तक अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच कानूनी दांव पे चले। मगर अंत में परेश रावल फिल्म से जुड़ गए हैं। अक्षय ने परेश की वापसी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मगर सुनील शेट्टी और प्रियदर्शन का रिएक्शन आया है। मिड डे से बातचीत में प्रियदर्शन ने बताया कि पटरी से उतर चुकी हेराफेरी 3 की गाड़ी दोबारा ट्रैक पर कैसे आई?
प्रियदर्शन के मुताबिक हेराफेरी थी को बीच मजेदार में छोड़ जाने के लिए परेश रावल ने उनसे माफी मांगी। फोन पर हुई बातचीत के बारे में प्रदर्शन ने कहा कि अक्षय और परेश दोनों ने फोन करके बताया कि सब कुछ ठीक हो गया है। मैं तब हैरान रह गया जब परेश ने कहा सर मैं फिल्म कर रहा हूं। वो बोले कि मेरे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है। मैंने आपके साथ 26 फिल्में की हैं और मुझे फिल्म छोड़ने का दुख है। कुछ व्यक्तिगत मसले थे। उन्होंने कहा कि अक्षय, सुनील और उन्होंने मुलाकात की और मामले को सुलझा लिया है। प्रियदर्शन ने यह भी कहा कि मई में परेश की अचानक फिल्म छोड़ देने के बाद बवाल मच गया। तरह-तरह के तर्क सामने आए मगर प्रियदर्शन इनका हिस्सा नहीं बने। प्रियदर्शन के मुताबिक इस पूरे मसले में आपको मेरा एक भी कमेंट या कोई पोस्ट नजर नहीं आएगा।
मैं सिनेमा की पॉलिटिक्स में यकीन नहीं रखता हूं। मैं सिनेमा बनाता हूं। अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं। मैं बस इतना जानता हूं कि उनके बीच कुछ मतभेद हो गए थे जो अब खत्म हो गए हैं। कुछ उलझने थी जो उन्होंने खुद सुलझा ली। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी और का कुछ लेना देना है। प्रियदर्शन ने बताया कि अब जब सारी उलझने सुलझ गई हैं तो वो हेराफेरी 3 की स्क्रिप्ट लिखना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा मैं चाहे जो कर लूं हेराफेरी से बेहतर नहीं कर सकता। फिर हेराफेरी बुरी थी। वो एक हॉलीवुड फिल्म की कॉपी थी। अब हेराफेरी 3 से लोगों को उम्मीदें हैं। तीनों लीड कैरेक्टर्स में से एक के बिना भी हेराफेरी बन पाना नामुमकिन है।
पिछले दिनों फ्लाइट में एक हीरा व्यापारी और उनका परिवार मेरे पास आया। वो परेश रावल को फिल्म में दोबारा लाने की रिक्वेस्ट करने लगा। उन्होंने कहा कि उनके बिना फिल्म अधूरी है। बाबू भैया के बिना वो हेराफेरी नहीं देखेंगे। हेराफेरी 3 की गाड़ी तो पटरी पर आ गई है। मगर यह रफ्तार कब पकड़ेगी इस बारे में प्रियदर्शन ने कहा कि उन्होंने हाल ही में भूत बंगला की शूटिंग खत्म की है। अब वह अक्षय और सैफ अली खान के साथ एक थ्रिलर फिल्म शुरू करने जा रहे हैं जिसका टाइटल हैवान बताया जा रहा है। इस फिल्म में सैफ एक ऐसे व्यक्ति का रोल करने वाले हैं जो देख नहीं सकता। बहरहाल हेराफेरी 3 की बात करें तो परेश रावल ने 20 मई को बगैर कोई ठोस वजह बताए यह फिल्म छोड़ दी थी। इस बात से नाराज होकर अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने उनके खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा दायर कर दिया था। लंबे समय तक दोनों पक्षियों की लीगल टीम्स के बीच में खूब खींचतान चली।
हालांकि इस पूरे विवाद के दौरान अक्षय और परेश ने एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा। फाइनली हेराफेरी 3 पूरी ओरिजिनल कास्ट के साथ बनने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इसकी शूटिंग चेन्नई और मुंबई में होगी। मेकर्स चाहते हैं कि इसे 2026 में ही रिलीज किया जाए। इस पर आप दर्शकों की जो भी राय है आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।