परेश रावल के हेराफेरी 3 छोड़ने के बाद से लोग इस फिल्म को बंद करने की मांग कर रहे हैं खुद सुनील शेट्टी ने भी कहा कि एक बार को अक्षय कुमार और उनके बिना यह फिल्म बन भी सकती है मगर परेश के बिना तो बिल्कुल नहीं सोशल मीडिया पर नो परेश रावल नो हेराफेरी का हैशटैग भी खूब ट्रेंड हुआ हालांकि इस चर्चा के बीच एक तबका ऐसा भी है जो कि फिल्म बंद करने की जगह परेश को रिप्लेस करने की मांग कर रहा है।
इसके लिए इंटरनेट पर कुछ एक्टर्स के नाम भी सुझाए गए हैं यह नाम किनके हैं वो आपको बताते हैं दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो खुला आज तेजी से वायरल हो रहा है इसमें एक यूजर ने हेराफेरी 3 के लिए कुछ एक्टर्स के नामों का सुझाव दिया इसमें पंकज त्रिपाठी नाना पातेकर विजय राज और ब्रह्मानंदम शामिल हैं फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि यह वो टॉप चार नाम है जो बाबू भैया का रोल कर सकते हैं या फिर कोई और किरदार निभाकर बाबू भैया के कैरेक्टर को रिप्लेस कर सकते हैं।
पंकज त्रिपाठी इससे पहले स्त्री और फुकरे फ्रेंचाइज़ में कॉमिक रोल्स कर भी चुके हैं वेलकम में नाना की कॉमेडी से तो हर कोई वाकिफ है विजय राज ने रण और डेलीवेली समेत कई फिल्मों में ह्यूमरस किरदार निभाए हैं और जहां तक ब्रह्मानंदम की बात है उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की सैकड़ों फिल्मों में कॉमिक रोल्स किए हैं ऐसे में इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने भी अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी है दिलीप पटेल नाम के एक यूजर ने लिखा ब्रह्मानंदम ही एक ऐसे कलाकार हैं जो बाबू भैया के किरदार को भी पीछे छोड़ सकते हैं सच कहूं तो यह एक लेवल आगे का ही होगा एक और यूजर ने कमेंट किया मैं तो कहता हूं बाबू भैया को मरा हुआ दिखा दो फर्स्ट सीन रख दो बाबू भैया के फोटो पर हार चढ़ाते हुए राजू और श्याम से और फिर नया कैरेक्टर इंट्रोड्यूस कर दो एक यूजर ने नाना पाटेकर के नाम पर सहमति दिखाते हुए कहा नाना पाटेकर अच्छा विकल्प हो सकते हैं क्योंकि वो खुद मराठी हैं और पंच लाइन भी दमदार तरीके से बोलते हैं लेकिन सच कहें तो परेश रावल साहब की जगह कोई नहीं ले सकता क्योंकि वही असली बाबू भैया हैं।
कुछ यूज़र्स विजय राज के नाम पर भी सहमत होते दिखे एक ने लिखा विजय राज के रूप में कोई नया किरदार लाना चाहिए यह उनके लिए एक कमबैक भी हो सकता है कार्तिकेय नाम के एक यूजर ने पंकज का जिक्र करते हुए कहा पंकज त्रिपाठी अच्छे एक्टर हैं लेकिन कॉमेडी तभी अच्छी कर पाते हैं जब स्क्रिप्ट बहुत शानदार हो वरना बच्चन पांडे भी उनका रोल देख लो एक अच्छा किरदार पूरी तरह बर्बाद हो गया इनके अलावा कई यूज़र्स ने मनोज पाहवा संजय मिश्रा बमन रानी और यहां तक कि गोविंदा का नाम भी सजेस्ट किया मगर ज्यादातर इसी बात से सहमत होते दिखे कि परेश की गैर मौजूदगी में इस फिल्म को बंद कर देना चाहिए।
हालांकि ऐसा होता है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा आपकी इस पर क्या राय है आप कमेंट करके जरूर बता सकते हैं।
