न संजीव कुमार न जितेंद्र, मां जया ने हेमा की शादी के लिए चुना था ये शख़स।

ना धर्मेंद्र, ना जितेंद्र और ना संजीव कुमार। परियोंसी खूबसूरत बेटी हेमा के लिए कोई भी बॉलीवुड हीरो नहीं था मां जया चक्रवर्ती को पसंद। बेटी के लिए जया ने चुना था साउथ इंडियन दामाद। अगर जिद पर नहीं अड़ती हेमां, तो ड्रीम गर्ल की जिंदगी से कट जाता शादीशुदा धर्मेंद्र का पत्ता। जी हां, बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप।

धर्मेंद्र संग हेमा मालिनी की लव स्टोरी के सख्त खिलाफ थी उनकी मां जया चक्रवर्ती। जया किसी भी कीमत पर हेमा का रिश्ता एक शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र से नहीं जोड़ना चाहती थी बल्कि उन्होंनेतो अपनी बेटी के लिए साउथ इंडियन शख्स भी पसंद कर लिया था। लेकिन अफसोस हेमा नहीं मानी। जैसा कि सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके पहले परिवार ने जिस तरह हेमा और उनकी दोनों बेटियों को साइडलाइन किया तभी से सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि हेमा को यह दर्द ना मिलता।

अगर वह दूसरी औरत बन धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बीच ना आई होती तो। अगर हेमा ने शादीशुदा धर्मेंद्र की बजाय अपनी मां की पसंद से शादी कर ली होती तो। अब सवाल उठता है कि कौन था वो शख्स? तो बता दें कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि गिरीश कर्नाड थे।

जी हां, मशहूर एक्टर,डायरेक्टर और कर्नल राइटर गिरीश कर्नाड। गिरीश ही वो शख्स थे जो हेमा की मां जया चक्रवर्ती को अपने दामाद के तौर पर बेहद पसंद थे। हेमा की मां उन्हें ही अपना दामाद बनाना चाहती थी। यहां तक कि उन्होंने तो हेमा और गिरीश की शादी की बात भी चला दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब हेमा और धर्मेंद्र की नजदीकियों के किस्से अखबारों और फिल्म मैगजीन में नमक मिर्च लगाकर छपा करते थे तब बेटी के लिए लिखी गई बातें जया चक्रवर्ती के दिल की धड़कनें बढ़ा जाती थी। उन्हें हेमा के लिए धर्मेंद्र बिल्कुल पसंद नहीं थे और वजह साफ थी। धर्मेंद्र नासिर्फ पहले से शादीशुदा थे बल्कि चार बच्चों के पिता भी थे। ऐसे में अपनी खूबसूरत और सक्सेसफुल बेटी के लिए जया पहले से शादीशुदा शख्स नहीं चाहती थी। वह एक साउथ इंडियन दामाद चाहती थी और उनकी नजर में गिरीश कर्नाड सबसे बेस्ट थे। हेमा मालिनी की मां को गिरीश का व्यवहार और आचरण दोनों ही पसंद थे। दरअसल जया चक्रवर्ती ने रतनदीप नाम की एक फिल्म को प्रोड्यूस किया था।

इस फिल्म में हेमा के साथ गिरीश कर्नाड की जोड़ी थी। तभी से जया को बेटी के लिए गिरीश कर्नाट बेहद पसंद आ गए थे। लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई क्योंकि उस दौर में जया और धर्मेंद्र केअफेयर के खूब चर्चे थे। ऐसे में गिरीश ने दोनों के बीच आना सही नहीं समझा। वहीं संजीव कुमार भी हेमा मालिनी को दिल की गहराइयों से चाहते थे। उन्होंने तो दो बार हेमा के लिए शादी का रिश्ता भी भेजा।

लेकिन यहां भी बात नहीं बन पाई। कहा जाता है कि संजीव कुमार का परिवार शादी के बाद हेमा के काम करने के सख्त खिलाफ था। ऐसे में हेमा ने इस रिश्ते में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं जितेंद्र के साथ भी हेमा की शादी होते-होते रह गई थी। कहा जाता है कि दोनों परिवारों को यह रिश्ता मंजूर था। हेमा और जितेंद्र की शादी की तैयारियां भीशुरू हो गई थी।

लेकिन जब इसकी खबर धर्मेंद्र को लगी तब उन्होंने हेमा को फोन कर जान देने की धमकी तक दे डाली थी। जिसके बाद हेमा का दिल धर्मेंद्र के लिए पिघल गया था और फिर दोनों ने 1980 में शादी कर ली थी। हेमा खुशी-खुशी धर्मेंद्र की दूसरी बीवी बन गई थी। जिसकी वजह से उन्हें ना सिर्फ अपने सासससुर बल्कि धर्मेंद्र के पहले परिवार के गुस्से का भी सामना करना पड़ा था।

Leave a Comment