खुलकर सामने आया देओल परिवार का कलेश। धर्मेंद्र के सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ में नहीं पहुंची हेमा। सनी और बॉबी ने पापा की प्रेयर मीट से काटा सौतेली मां और बहनों का पत्ता। तो उसी दिन हेमा ने भी रखी पति की याद में दूसरी शोक सभा। एक तरफ उमड़ा सितारों का हुजूम तो दूसरी तरफ पहुंचे चंद सितारे। जी हां, एक ही दिन और एक ही वक्त। लेकिन जगह अलग-अलग एक ही शख्स के लिए रखी गई दो-दो प्रेयर मीट कभी देखा था ऐसा लेकिन धर्मेंद्र के निधन के बाद अब यह भी हो गया जब धर्मेंद्र के निधन के गम में उनके दोनों परिवारों ने रखी अलग-अलग प्रार्थना सभाएं।
यह जानकारी तो पहले ही सामने आ गई थी कि देओल परिवार ने 27 नवंबर को धर्मेंद्र की याद में ताज होटल में एक ग्रैंड शोक सभा रखी है जिसे सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ का नाम दिया गया है। इस प्रेयर मीट में सितारों का हुजूम उमड़ा। हालांकि सभी यह जानने के लिए बेकरार थे कि क्या इस शोक सभा में धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल शामिल होंगी या नहीं। हुआ वही जिसकी उम्मीद पहले से ही थी। ताज होटल में आयोजित की गई धर्मेंद्र की शोक सभा में ना तो हेमा मालिनी पहुंची और ना ही उनकी दोनों बेटियां। हालांकि यह साफ नहीं है कि क्या देओल परिवार की तरफ से उन्हें बुलाया गया था या फिर धर्मेंद्र के पहले परिवार ने उनके दूसरे परिवार का पत्ता काट दिया। सनी और बॉबी ने अपनी सौतेली मां और बहनों को गम की इस घड़ी में सहारा नहीं दिया। और इसके बाद जो हुआ वो देख हर कोई दंग रह गया है। क्योंकि जब ताज होटल में धर्मेंद्र की याद में सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ चल रहा था।
ठीक उसी वक्त हेमा मालिनी ने भी अपने दिवंगत पति की याद में अपने घर पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। जिसकी कुछ इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। बीजेपी नेता और पूर्वी सीकर से सांसद सुभाष मेहरिया हेमा मालिनी द्वारा अपने घर पर आयोजित की गई इस शोक सभा में शामिल हुए थे। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में सुभाष मेहरिया धर्मेंद्र की तस्वीर के सामने हाथ जोड़े नमन करते नजर आ रहे हैं। अगली तस्वीर में हेमा मालिनी भी नजर आ रही हैं। हेमा के चेहरे पर पसरा मातम उनके दिल का हाल भी बयान कर रहा है कि पति को खोकर वह किस कदर टूट गई हैं।
दुख की इस घड़ी में हेमा मालिनी का दर्द बांटने कुछ बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे। जी हां। जहां एक तरफ ताज होटल में बॉलीवुड सितारों का सैलाब उमड़ा तो दूसरी तरफ हेमा मालिनी द्वारा अपने घर पर रखी गई शोक सभा में सिर्फ चंद सितारे ही पहुंचे। हेमा मालिनी की भतीजी मधु शाह मुश्किल वक्त में अपनी बुआ और बहनों का सहारा बनी हुई हैं। मधु शाह इस प्रेयर मीट में शामिल हुई। तो वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आूजा बेटे यशवर्धन के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंची थी।
बोनी कपूर भी हेमा मालिनी से मिलने और दर्द की घड़ी में उनका हौसला बढ़ाने उनके घर आए। अभिनेता फरदीन खान को भी हेमा मालिनी के घर जाते देखा गया। तो वहीं इस मुश्किल वक्त में अकेले पड़ी हेमा का सहारा बने हुए हैं उनके एक्स दामाद भरत तख्तानी।
जी हां, धर्मेंद्र की शोक सभा में भरत भी शामिल हुए। हेमा के घर के बाहर भरत मेहमानों से बात करते नजर आए। बता दें कि धर्मेंद्र के निधन के बाद दिग्गज बीजेपी नेता और लोकसभा सदस्य जगदंबिका पाल भी हेमा मालिनी से मिलने और धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने भी हेमा मालिनी से मुलाकात की थी।
हालांकि इस वक्त हर किसी की जुबान पर सिर्फ यही बात है कि धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी और उनकी बेटियां अकेली पड़ गई हैं और दोनों देओल परिवार में बरसों से जो दरार थी वह अब साफ नजर आने लगी है।
