धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा को किया दरकिनार। शोभा डे के खुलासे से मचा हंगामा। डओल परिवार की सच्चाई को फूटा हेमा की सहेली का गुस्सा। हेमा की तकलीफ पर जताई हमदर्दी। तो 45 साल बाद ऐसे रवय को बताया बेहद दर्दनाक।
जी हां, 24 नवंबर को आखिरी सांस लेकर दुनिया से अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र आज भले ही इस दुनिया में ना हो, लेकिन दिवंगत एक्टर के किस्से और चर्चे आज भी जिंदा है। अंतिम संस्कार के बाद से लेकर धर्मेंद्र की याद में एक के बाद एक हो रही शोक सभा भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। लेकिन अब धर्मेंद्र के गुजर जाने के बाद कुछ नए दावे और खुलासे भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। और उन्हीं में से एक खुलासा है लेखिका शोभा डे का।
सबसे पहले आपको बता दें कि भारतीय उपन्यासकार शोभा डे ने यह दावा किया है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद डओल परिवार ने हेमा को जानबूझकर दरकिनार किया। इतना ही नहीं अपने हालिया इंटरव्यू में धर्मेंद्र की मौत के बाद हेमा की तकलीफ के बारे में शोभा दे ने खुलकर बातचीत की और बताया कि यह एक बेहद मुश्किल वक्त रहा होगा। अपने पहले परिवार द्वारा किसी चीज से पूरी तरह अलग कर दिया जाना जिसमें उन्होंने अपने जीवन के 45 साल बिताए थे। जिसे संजो कर रखा था, प्यार दिया था। जिसने उनके जीवन को समृद्ध बनाया था। इस शादी से उनकी दो बेटियां थी। यह बहुत दर्दनाक रहा होगा।
लेकिन उन्होंने इसे अपनी निजता के लिए रखा। उन्होंने इसे जिस तरह से संभाला और जब भी उन्होंने कोई सार्वजनिक कार्यक्रम किया मुझे लगता है कि उन्होंने उसे पूरी गरिमा के साथ निभाया ना केवल अपने लिए बल्कि उस आदमी के लिए भी जिसे उन्होंने खो दिया था। इतना ही नहीं आगे अपनी बात को कंटिन्यू रखते हुए शोभा डे ने फिर बताया कि हेमा जी खुद एक प्रभावशाली पर्सनालिटी हैं। ऐसे में उनका गरिमा को चुनना उनके चरित्र के बारे में बहुत कुछ कहता है। धर्म सिंह के निधन के बाद उन भावुक पलों को वह आसानी से अपने कब्जे में ले सकती थी। मीडिया उनके हर आंसू और हर सिसकी को कवर करना चाहता। उनकी निजदा में दखल देना चाहता और उनकी उस गरिमा को पूरी तरह से छीन लेना चाहता जो जाहिर तौर पर उनके लिए बहुत मायने रखती हैं। तो सुना आपने किस तरह से अपनी बातों में हेमा को अलग-थलग करने का जिक्र करते हुए शोभा देओल परिवार पर सवाल उठा रही है और अब लेखिका का यही खुलासा सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारे तक छाया हुआ है।
इसे सुनने के बाद ना सिर्फ लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं बल्कि सनी और बॉबी को भी बातें सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। खैर चर्चा और दावे तो कई हैं लेकिन अब देओल परिवार ने क्या वाकई में हेमा को धर्मेंद्र के निधन के बाद अनदेखा किया था? क्या वाकई में ईशा हाना की मम्मी के साथ देओल परिवार ने ज्यादती की थी? इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना काफी मुश्किल है। लेकिन अब शोभा डे के खुलासे के बाद लोग जरूर हैरान और कंफ्यूज होते हुए नजर आ रहे हैं।
