ईशा के तलाक से हेमा को नहीं पड़ा फर्क तलाक के बीच दे रही हैं बेटी का साथ बेटी के फैसले में दखल नहीं दे रही है मां शादी के 11 सालों बाद ईशा देवल और उनके पति भरत तकता नहीं अलग हो गए हैं हाल ही में एक बयान जारी करते हुए दोनों ने अलग होने की जानकारी दी देवल परिवार में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी की शादी टूटी है।
खबर है कि बेटी का घर टूटने से हेमा मालिनी को कोई फर्क नहीं पड़ा है इस मामले में वह अपनी बेटी ईशा का साथ दे रही हैं जूम की रिपोर्ट के मुताबिक देवल परिवार से जुड़े एक करीबी ने बताया कि भरत और ईशा लंबे समय से अलग होना चाहते थे वह बस एक सही समय का इंतजार कर रहे थे।
ईशा अपनी जिंदगी का अहम फैसला ले चुकी हैं मां हेमा बेटी के इस फैसले में कोई इंटरफेयर नहीं करना चाहती तलाक के बाद ईशा मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं करीबी ने बताया कि देवल परिवार में इस वक्त हर कोई शांति में है ईशा और भरत भत के अलग होने से परिवार में किसी तरह का कोई टेंशन नहीं है।
हेमा तो बिल्कुल इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती क्योंकि यह उनकी बेटी की लाइफ है देऊल परिवार प्राइवेसी चाहता है हेमा इस मामले में अपनी बेटी का सपोर्ट कर रही हैं लेकिन जिस तरह से लोग उन्हें इस तलाक के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं वह कहीं से कहीं तक इसके लिए जिम्मेदार नहीं है।
ईशा और भरत की शादी साल 2012 में हुई थी हेमा और धर्मेंद्र ने बेटी की शादी बड़े धूमधाम से की थी शादी के बाद ईशा ने दो प्यारी बच्चियों को जन्म दिया लेकिन अब 11 साल बाद वह अपने पति से अलग हो गई हैं ब्यूरो रिपोर्ट बॉलीवुड पर चर्चा