दीवानियत वाले दीवाने से कम नहीं है हर्षवर्धन की रियल लाइफ लव स्टोरी। कभी डिवोर्सी संग फरमाया इश्क तो कभी शादीशुदा हीरोइन संग जुड़ा नाम। हर्षवर्धन पर लग चुका है शादीशुदा हीरोइन की शादी तुड़वाने का भी इल्जाम। सयारा की सुपर सक्सेस के बाद अब एक दीवाने की दीवानियत का सुरूर सिनेमा प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर्षवर्धन के लिए फैंस में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है।
तो वहीं हर्षवर्धन भी लंबे वक्त बाद अपनी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। हर्षवर्धन के लिए फैंस की इसी दीवानगी के बीच अब चर्चा में छा गई है एक्टर की निंजी जिंदगी भी। हर्षवर्धन की स्ट्रगल से लेकर उनकी क्रेजी लव स्टोरीज के किस्से तक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा मजेदार है उनके प्यार के किस्से। फिल्म में अपनी महबूबा को दीवानियत की हद तक चाहने वाले हर्षवर्धन का नाम बॉलीवुड की तलाकशुदा हसीना से लेकर एक बेटी की मां तक से जुड़ चुका है। यही नहीं 41 की उम्र में भी कुंवारे घूम रहे हर्षवर्धन के सिर एक शादी तुड़वाने और तलाक करवाने का इल्जाम भी लग गया है। बता दें कि हर्षवर्धन किसी जमाने में मोहब्बत फेम एक्ट्रेस किम शर्मा को डेट कर चुके हैं। यह तो सब जानते हैं कि स्पेनिश एक्टर कार्लोस मारिन से लेकर क्रिकेटर युवराज सिंह और टेनिस स्टार ब्लियंडर पेस तक को डेट कर चुकी किम ने साल 2010 में केन्या के रहने वाले बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की थी।
हालांकि शादी के 5 साल बाद किम ने अली पुंजानी से साल 2016 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद किम का नाम एक्टर हर्षवर्धन रानी के साथ जुड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2017 के आखिरी महीनों में हर्षवर्धन और किम का प्यार परवान चढ़ा था। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते थे। लेकिन 2019 के खत्म होते-होते दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आने लगी और 2020 में हर्षवर्धन ने कंफर्म कर दिया कि वो और किम साथ नहीं है। किम के बाद हर्षवर्धन का नाम सुर्खियों में तब छाया जब उनका नाम शादीशुदा टीवी एक्ट्रेस और एक बेटी की मां संजीदा शेख के साथ जुड़ने लगा।
दरअसल संजीदा और हर्षवर्धन ने फिल्म तैश में काम किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। जिसके बाद संजीदा ने आमिर से अलग होने का फैसला ले लिया था और एक बेटी समेत अपने पति का घर छोड़ दिया था। आमिर और संजीदा साल 2020 से ही अलग रहने लगे थे। हालांकि इनका तलाक साल 2020 में कानूनी तौर पर कंफर्म हुआ।
कहा जाता है हर्षवर्धन राणे और संजीदा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ही आमिर संजीदा की शादी टूटने की वजह बना था। हालांकि संजीदा और हर्षवर्धन ने कभी भी अफेयर की इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। दोनों हमेशा ही चुप्पी साधे रहे। वो बात अलग है कि कई बार सोशल मीडिया पर शेयर की गई मिलती जुलती तस्वीरों से फैंस ने इनकी सीक्रेट लव स्टोरी की चोरी पकड़ी लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की थी।
