वर्ल्ड कप के बाद बनवाया टैटू क्या है दोनों टैटू का मतलब ?

हरमनप्रीत कौर का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में अमर हो गया है। वो इसलिए क्योंकि उनकी कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियन गौरव हासिल किया। नवी मुंबई में 2 नवंबर को हुए फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही करोड़ों हिंदुस्तानी फैंस का इंतजार खत्म हुआ। खासतौर पर हरमनप्रीत कौर की तपस्या सफल हुई जो बतौर खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर 12 ICC टूर्नामेंट में नाकाम रही लेकिन 13वीं बार उन्हें कामयाबी हासिल हुई।

इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर काफी इमोशनल और खुश हैं। अब इसे उन्होंने अपने हाथों पर भी गुदवा लिया है। जी हां, हरमनप्रीत कौर का एक टैटू पहले ही काफी चर्चा में था। लेकिन इस बीच उन्होंने एक और टैटू बनवाकर सुर्खियां बटोर ली हैं। दरअसल वर्ल्ड कप जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने एक नया टैटू अपने हाथ पर गुदवाया है। अपने Instagram पर उन्होंने इसकी फोटो भी शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने बाजू पर विश्व कप ट्रॉफी वाला टैटू बनवाया है। यह टैटू बेहद खास है जो कि विश्व कप की ट्रॉफी का है। बता दें हरमनप्रीत कौर के नए विश्व कप ट्रॉफी टैटू में दो नंबर लिखे हुए हैं। पहला 2025 और दूसरा 52। 2025 का कनेक्शन तो यह भारतीय महिला वनडे विश्व कप 2025 के खिताब से जुड़ा है। जबकि 52 नंबर का कनेक्शन यह है कि महिला विश्व कप का फाइनल मैच उन्होंने 52 रनों से जीता है।

वहीं इस नंबर का एक दूसरा कनेक्शन यह भी हो सकता है कि यह महिला विश्व कप का 52वां संस्करण रहा है जिसे भारत ने जीत लिया। बता दें सबसे पहला विश्व कप का आयोजन 1973 में हुआ था। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने अपने टैटू के साथ जो कैप्शन में लिखा है वह भी काफी दिलचस्प है। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा यह हमेशा के लिए मेरी स्किन और मेरे दिल में अंकित हो गई है। पहले दिन से आपका इंतजार कर रही हूं और अब मैं हर सुबह आपको देखूंगी और आभारी रहूंगी। वहीं इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने अपने कंधे पर एक टैटू बनवाया था जिसका गहरा अर्थ है। यह टैटू एलियन टैटू स्टूडियो के विशाल मौर्य ने बनाया था।

इसमें जियोमेट्रिक मंडला डिजाइन के साथ सूर्य की किरणें, ब्रह्म यंत्र और सेल्टिक नॉट का डिजाइन शामिल है। बता दें कि सेल्टिक नॉट एक पारंपरिक प्रतीक है जिसमें जुड़े हुए घेरे या लूप होते हैं। जिनकी ना कोई शुरुआत होती है और ना ही अंत।

यानी यह एक अनंत बंधन का प्रतीक है। रिपोर्ट्स की मानें तो हरमनप्रीत कौर के टैटू में बना सेल्टिक नोट उनके पिता हरमिंदर सिंह भुल्लर के साथ उनके अनंत रिश्ते का प्रतीक है।

Leave a Comment