बेटे को छोड़ अय्याशी में डूबा स्टार? वीडियो देख बौखलाए लोग।

हाथों में हाथ, आंखों में प्यार, अंबानी के इवेंट में लेडी लव संग पहुंचे हार्दिक पांड्या। ब्लैक आउटफिट में कपल गोल्स देना पड़ा क्रिकेटर को भारी। किसी ने लगाए फिर से अय्याशी के इल्जाम तो किसी ने नताशा के रिस्पेक्ट में ठोका सलाम। वायरल वीडियो देखने के बाद दो हिस्सों में बटे नेजंस। ट्रोलिंग के साथ-साथ प्यार की भी हो रही है बौछार।

जी हां, 6 जनवरी को अंबानीज के एंटीलिया में यूनाइटेड इन ट्रप इवेंट होस्ट किया गया और इस यादगार शाम में बॉलीवुड सितारों के [संगीत] साथ-साथ क्रिकेट जगत के चैंप्स भी पहुंचे। और एंटीलिया में सितारों से सजी इस शाम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर धड़क एक्ट्रेस जानवी कपूर भी नजर आई। तो क्रिकेट जगत के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या भी अपनी लेडी लव माहिका शर्मा के साथ इस शाम का हिस्सा बने। और एक दूसरे का हाथ थम अंबानी के इवेंट में पहुंचे हार्दिक और माहिका का यह इश्क वाला वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। जिसके बाद हमेशा की तरह हार्दिक पांड्या पर प्यार कम और सवाल ज्यादा उठाए जा रहे हैं और जमकर टीम इंडिया के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक और उनकी लेडी लव को ट्रोल भी किया जा रहा है। वेल सबसे पहले आप वायरल होते 38 सेकंड के इस वीडियो को देखिए।

आप देख सकते हैं कि हाथों में हाथ लिए अंबानी के इवेंट में पहुंचे हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा एक दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं। एंट्री से ही अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ थामे हार्दिक कवि मुस्कुराते हुए कैमरे में पोज़ दे रहे हैं तो कवि अपनी लेडी लव की आंखों में प्यार से निहार रहे हैं। आप यह भी देख सकते हैं कि वायरल वीडियो में लव बर्ड्स पोज़ बदलते हुए दिखाई दिए और जगह बदलते हुए भी नजर आ रहे हैं। लेकिन फिर भी एक दूसरे का हाथ नहीं छोड़ रहे। अब और ब्लैक लुक में एक दूसरे के साथ ट्विनिंग करने से लेकर कपल गोल्स देने तक यह वीडियो खूब लोगों का ध्यान खींच रही है।

जितनी तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है उतनी तेजी से ही हार्दिक की ट्रोलिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया है और लोग अपने-अपने रिएक्शन देते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा बस 5- 6 साल तक रुक जाओ। तो आगे भी किसी और ने लिखा नताशा को रिस्पेक्ट मिलनी चाहिए। तो किसी और ने भी लिख डाला भाई-बहन लग रहे हैं। एक और शख्स ने लिखा यह हर लड़की को ऐसे ही देखता है और फिर तलाक दे देता है।

किसी और ने भी लिख डाला वहां वो बच्चे के साथ घूम रही है और यह यहां लड़की से फ्री नहीं हो रहा है। तो सुना आपने किस तरह से हार्दिक पर माहिका को लेकर सीरियस ना होने की चर्चा लोगों ने शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि आने वाले 5 से छ सालों में क्रिकेटर माहिका [संगीत] को भी छोड़ सकते हैं।

हालांकि सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे दावों की पुष्टि नहीं करता है। खैर अब हार्दिक पांड्या माहिका से कितनी मोहब्बत करते हैं इस बात का सबूत क्रिकेटर को जमाने को देने की जरूरत नहीं है। लेकिन आए दिन एक दूसरे के साथ स्पॉट होने से लेकर कपल गोल्स देने तक माहिका और हार्दिक खूब सुर्खियों में बने रहते हैं। तो देखना सबके लिए खास होगा कि कब तक लव बर्ड्स गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से आगे बढ़कर अपने रिश्ते को नया नाम देते हैं।

Leave a Comment