साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले हनुमान भक्ति में डूबे हार्दिक पांड्या। कमबैक की खबरों के बीच गर्लफ्रेंड माही का संग किया पूजा पाठ। गर्लफ्रेंड ने हवन में बगल में बैठाया कुत्ता।
तो पूजा के बाद गर्लफ्रेंड संग रोमांचिक हुए पांड्या। हार्दिक की हनुमान भक्ति पर उठे सवाल। टीम इंडिया के आलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या मैदान के अंदर हो या बाहर? सुर्खियों में छाए रहने के आदि हैं। फिलहाल हार्दिक साउथ अफ्रीका सीरीज के साथ अपने कमबैक की खबरों के चलते चर्चा में छाए हैं।
एशिया कप सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ मैच में घायल होने के बाद से ही हार्दिक खेल के मैदान से बाहर चल रहे थे और अब कहा जा रहा है कि पूरी तरह से फिट होकर हार्दिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज में एक्शन में दिख सकते हैं। खेर हार्दिक खेल के मैदान में कमबैक कर कितने झंडे गाड़ेंगे यह बाद में देखेंगे लेकिन फिलहाल प्यार के मैदान में वह आए दिन चौके लगा रहे हैं और इस बार तो पांड्या ने प्रभु भक्ति में प्यार का ऐसा रंग घोला है कि देखने वाले दंग रह गए हैं। दरअसल इन वीडियोस को खुद हार्दिक और उनकी गर्लफ्रेंड माहिका ने अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी सेक्शन में शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि मोफ कलर का प्रिंटेड सिल्क कुर्ता और क्रीम कलर की धोती पहने पांड्या कुर्सी पर बैठे हैं। दोनों हाथ जोड़े और आंखें बंद किए हार्दिक हनुमान चालीसा गा रहे हैं।
पांड्या के बगल में ही उनकी नई गर्लफ्रेंड माहिका भी बैठी हैं। हैरानी की बात तो यह है कि माहिका ने अपनी गोद में अपने पेट डॉग को भी बैठाया हुआ है। दोनों ही भक्ति में लीन है। इस तस्वीर में दोनों हवन में आहुति डालते दिख रहे हैं। तो पूजा खत्म होने के बाद हार्दिक अपने लेडी लव संग रोमांटिक भी हुए। इस वीडियो में प्रभु भक्ति के बाद हार्दिक की प्यार की शक्ति देखने को मिल रही है। गर्लफ्रेंड को बाहों में भरकर पांड्या उनके माथे पर किस करते हैं तो माहिका भी ब्लश करने लगती है।
यहां ये दोनों अपने फैंस को परफेक्ट कपल गोल्स दे रहे हैं। पांड्या और माहिका की ये वीडियोस अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिन पर नेटिजेंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां क्रिकेट फैंस अपने स्टार क्रिकेटर की वापसी का इंतजार कर रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं कई यूज़र्स हार्दिक इन हरकतों पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि पहले पूजा पाठ फिर रोमांस इसे शर्म नहीं आती।
वहीं एक और ने लिखा है कि हे प्रभु 2025 में बस यही देखना बाकी रह गया था। एक ने तो कमेंट बॉक्स में यह भी कह दिया कि हनुमान चालीसा के बाद गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस कर रहा है। इसे तो भगवान भी नहीं बचा सकते। जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या खुद को हनुमान भक्त बताते हैं।
अपने कई इंटरव्यूज में वह यह कह चुके हैं कि वह बजरंगबली के बड़े भक्त हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि कई बार मैच शुरू होने से पहले वह हनुमान चालीसा सुनते हैं और इस बार वो अहम सीरीज में खेलने से पहले मैदान पर उतरने से पहले गर्लफ्रेंड संग हनुमान चालीसा गाते दिखे हैं। वो बात अलग है कि इस बार भक्ति से ज्यादा उनकी आशिकी ने लोगों का ध्यान खींचा है।
