हंसिका मोटवानी को मिली दोस्त का घर तोड़ने सजा? शादी के 2 साल बाद ही शादी में आई दरार।

क्या शादी के 2 साल में ही हंसिका मोटवानी अपने पति सोहेल से अलग हो रही है? वेल एक्ट्रेस हंसिका मवानी जो कोई मिल गया फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आई थी और अब साउथ इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस है। उन्होंने 2 साल पहले ही सोहेल नाम के लड़के से शादी की थी। जब हंसिका मवानी ने सोहेल से शादी की थी तो इस शादी की चर्चा बहुत ज्यादा हुई थी क्योंकि सोहेल हंसिका मवानी की ही फ्रेंड रिंकी का पति था और कहा जाता है कि हंसिका ने अपनी ही फ्रेंड से उसका पति छीना तब काफी बैकलैश भी झेला था हंसिका मवानी ने।

हालांकि कपल ने जब शादी की तो उनकी क्यूट तस्वीरों के आगे यह सारी नेगेटिविटी कहीं गायब हो गई थी। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि हंसिका मवानी अपने पति सोहेल सेपरेट रह रही है। शादी के बाद हंसिका मवानी और सोहेल अपने इनलॉस के घर में ही रहा करते थे।

लेकिन फैमिलीज के साथ हंसिका इस एनवायरमेंट को अडॉप्ट नहीं कर पाई। यही वजह है कि प्रॉब्लम्स शुरू हुई और इन प्रॉब्लम्स को सॉर्ट आउट करने के लिए हंसिका और सोहेल सेम बिल्डिंग में दूसरे फ्लैट में शिफ्ट हो गए। लेकिन प्रॉब्लम्स वहां भी खत्म नहीं हुई। वहां भी सोहेल और हंसिका के बीच प्रॉब्लम्स जारी रही। जिसके चलते बताया जा रहा है कि हंसिका मोटवानी सोहेल का घर छोड़कर अपने ही घर अपनी मदर के साथ रह रही है सेपरेटली और ऐसा कई महीनों से चल रहा है।

हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक हंसिका मवानी का कोई रिएक्शन नहीं आया है और क्या वो सोहेल से तलाक फाइल करेगी? इस पर भी कोई अपडेट नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब हंसिका मवानी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हो। इससे पहले खबर आई थी कि हंसिका मोटवानी की भाभी ने उन पर और उनकी मदर पर का आरोप लगाते हुए मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

Leave a Comment