दोस्तों नेहा धूपिया अक्षर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है वह अपनी निज जिंदगी के कुछ पल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी करती है आज उन्होंने ऐसा ही कुछ काम किया है नेहा धोबिया ने अपने पति अंगकत बेदी पर प्यार लुटाते हुए कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की है।
फोटो में वह अंगद के साथ लिप लॉक करती नजर आ रही है जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही है नेहा धोबिया ने कैप्शन में भी कुछ लिखा है तो आइए जानते हैं दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धोबिया अपने पति अंगद बेदी को बर्थडे विश करते हुए इमेज शेयर की अंगद बेदी आज अपना 41 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
ऐसे भी नेहा ने इस खास मौके पर उन पलों को भुनाया है नेहा ने कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे माय सोलमेट माय रूममेट माय चक चेकमेट आई लव यू सो मच अंगद बेदी को ढेर सारी बधाई संदेश भी आ रहे हैं सिद्धार्थ नारायण नाम के यूजर ने लिखा लव टू माय ब्रदर अंगद शेर है।
खुशियों के पल को संजोते हुए नया धूपिया और पति अंगद बेटी बेदी ने रात 12:00 बजे केक काटा अंगद का जन्म 6 फरवरी 1983 को दिल्ली में हुआ था उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत काया तरण मूवी से की थी अंगद पूर्व भारतीय गेंदबाज बिसन सिंह बेदी के पुत्र हैं