41 के गुरमीत चौधरी ने खरीदा एक और नया घर, दिखाई इनसाइड झलक।

41 साल के गुरमीत ने खरीदा करोड़ों का घर 2 साल पहले ही लिया था महंगा आशियाना लगातार प्रॉपर्टी में इजाफा कर रहे हैं टीवी के राम तो देबीना को दिया अपनी गृहलक्ष्मी का नाम जी हां टीवी के राम से लेकर बॉलीवुड एक्टर बन नाम कमा रहे स्टार हीरो गुरमीत चौधरी ने माया नगरी में नया घर खरीदा है वो भी करोड़ों की कीमत में जहां 2022 में दो बेटियों के पिता बनने के बाद गुरमीत ने मुंबई में एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था और इस आशियाने में वह अपनी दोनों लिटिल प्रिंसेस और लेडी लव देबीना बनर्जी संग शिफ्ट भी हो गए थे। अब गुरमीत ने एक और घर मुंबई में ले लिया है। अब गुरमीत ने एक और घर मुंबई में ले लिया है।

41 साल के गुरमीत ने अपनी दिन रात की मेहनत के चलते अपने नाम एक और आशियाना किया है जिसकी झलक भी एक्टर ने खुद ही अपनी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दिखाई है गुरमीत ने अपने साथ गुरमीत ने अपने सारे जज्बात जाहिर करते हुए एक बेहद बड़ा कैप्शन भी लिखा है एक वक्त था जब हमारे पास सिर्फ एक सूटकेस था उसमें हम दोनों के कपड़े थे सपने थे और एक दूसरे का सहारा था आज जब पीछे मुड़ के देखता हूं तो दिल भर आता है उस एक सूटकेस से लेकर यहां तक का सफर सिर्फ एक वजह से मुमकिन हुआ मेरी गृह लक्ष्मी सच कहते हैं कि अगर आपके साथ एक सही साथी हो तो जिंदगी कितनी भी मुश्किल हो आप आसमान तक पहुंच सकते हो यह नया घर सिर्फ एक मकान नहीं हमारे प्यार मेहनत और आप सबकी दुआओं का सबसे खूबसूरत तोहफा है।

दिल से शुक्रिया हर उस इंसान का जो इस सफर का हिस्सा रहा जाहिर है कि गुरमी डे बिना सक्सेस के हर उस मुकाम को छू रहे हैं जिसके सपने उन्होंने माया नगरी आते हुए देखे थे तभी तो उनके नए घर खरीदने की गुड न्यूज़ सुन फैंस भी खूब खुश हो रहे हैं और पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी भेज रहे हैं वहीं कपल के दोस्त उनसे हाउस वार्मिंग पार्टी भी मांगने लगे हैं हालांकि आपको यह बता दें कि गुरमीत देबीना का नया घर अभी पूरी तरह तैयार नहीं है और इसमें काम जारी है।

बात गुरमीत और डे बिना की करें तो यह टीवी टाउन के सबसे फेवरेट जोड़ियों में से एक है दोनों ने साल 2011 में शादी की थी 10 साल तक साथ रहने के बाद 2022 में दोनों पेरेंट्स बने दोनों ने 2022 में अपनी बड़ी बेटी लियाना का आईवीएफ के जरिए स्वागत किया था फिर उसी साल नवंबर के महीने में देबीना ने नेचुरली कंसीव किया और टीवी के सीताराम के घर बेटी देवीशा का जन्म हुआ अब कपल की दोनों बेटियां लियाना और दिवशा दो साल की हो चुकी है।

Leave a Comment