31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा को 70 साल के गोविंद नामदेव से प्यार हो गया है जो एकदम से बकवास है। सरासर बकवास। प्लीज आप ना तो इसको सच माने और ना उसको गंभीरता से लें। दरअसल एक फिल्म है गौरी शंकर कोहरगंज वाले जिसमें मैंने गौरी शंकर का किरदार किया है और यह मेरी को एक्ट्रेस हैं। और तबाही के साथ शिवांगी वर्मा ने इस फिल्म का फोटोग्राफ इस्तेमाल किया और अपने इंस्टाग्राम पर इस कैप्शन के साथ यह फोटो लगा दिया कि प्यार नोस नो एज नो लिमिट। ना तो इसके बारे में यह लिखा कि यह फिल्म का फोटो है ना यह लिखा कि यह फिल्म के किरदार हैं ना यह लिखा कि यह फिल्म का प्लॉट है जिसमें एक एक्ट्रेस को 70 साल के गौरी शंकर से प्यार हो जाता है।
70 साल के बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक गोविंद नामदेव का एक वीडियो सामने आया है। जिस पर वह 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा पर सीधे तौर पर चेतावनी भी दे रहे हैं। साथ ही कानूनी पचड़े में उन्हें ले जाने की बात भी कर रहे हैं। आइए चलिए जानते हैं कि गोविंद नामदेव को लेकर इस समय की सबसे बड़ी खबर क्या है।
दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिस वीडियो को उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं मित्रों कुछ भ्रांतियां फैल रही हैं मेरे चरित्र के बारे में जो मुझे तो कष्ट दे रही हैं। मेरे स्वजनों को भी व्यतीत कर रही हैं। अब जब तक मैं स्वयं उन पर जवाबी प्रहार नहीं करूंगा जब तक अपना स्पष्टीकरण मैं स्वयं अपने शब्दों में नहीं दूंगा। यह भ्रांतियां जड़ की तरह जमी रहेंगी जब तक यूं ही फैलती रहेंगी। सो उपस्थित हूं मैं अपने स्वच्छ चरित्र की धृणा के साथ गॉड ब्लेस।
हालांकि वीडियो में गोविंद नामदेव ने कहा कि उनके और 31 साल की अभिनेत्री शिवांगी वर्मा के अफेयर की अफवाहएं झूठी हैं। यह सब उनकी आने वाली फिल्म गौरी शंकर गोहरगंज वाले से जुड़ा हुआ है। जिसमें शिवांगी उनकी को एक्ट्रेस है। शिवांगी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक फोटो शेयर कर लिखा प्यार की कोई उम्र नहीं होती।
लेकिन फिल्म का जिक्र नहीं किया और इसी के बाद से यह बवाल मचना शुरू हो गया था। हालांकि गोविंद नामदेव ने आरोप लगाया कि शिवांगी ने पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया है और कहा है कि अगर वह माफी नहीं मांगती हैं तो कानूनी कारवाही करेंगे क्योंकि इससे उनकी छवि को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है।