एक्टर गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार पर सुनीता आहूजा ने लगाया आरोप कहा – उन्होंने ही गोविंदा का करियर…

अपने करियर के पीक टाइम पर जब गोविंदा थे तभी उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइ कर दी और उसके बाद गोविंदा का करियर वैसा नहीं रहा जैसा 90ज में हुआ करता था अब गोविंदा की वाइफ सुनीता ने भी माना है कि पॉलिटिक्स जॉइ करना गोविंदा की सबसे बड़ी गलती थी इनफैक्ट सुनीता ने डंके की चोट पर कहा है कि मैं तो गोविंदा के पॉलिटिक्स जॉइ करने के खिलाफ थी.

गोविंदा ने अपने भाई के कहने पर पॉलिटिक्स जॉइ की थी सुनीता ने इस बात को कहते हुए यह भी कहा कि गोविंदा के आसपास काफी चापलूस लोग हैं जो पैसों के लिए गोविंदा की हां में हां मिलाते हैं और उन्हें गलत राय देते हैं सुनीता ने कहा कि मैं मेरा बेटा मेरी बेटी हम तीनों आज भी गोविंदा को बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं हम कहते हैं कि तुम फिल्में करो सुनीता ने कहा कि गोविंदा ने आसपास ऐसे लोगों को रखा है जो गोविंदा की हां में हां मिलाते हैं उन्हें सच नहीं बताते हैं यह लोग हां इसलिए करते हैं क्योंकि इन्हें पैसे मिलते हैं.

इन्हें गोविंदा से पैसे चाहिए होते हैं इसीलिए यह गोविंदा को ऐसे बढ़ा चढ़ा के रखते हैं सच्चाई नहीं बोलते हैं मैं मुंह पर बोलती हूं कड़वा लगता है लेकिन वह सच होता है बट गोविंदा के आसपास ऐसे लोग हैं जो उन्हें गलत राय ही देते हैं और गोविंदा उनकी सुनते हैं.

यह सुनीता बहुत बड़ी दिक्कत फेस कर रही है कई लोगों का मानना है कि सुनीता की यह जो बात है यह बिल्कुल सही है और गोविंदा जैसे स्टार को स्क्रीन पर होना चाहिए घर में नहीं बैठना चाहिए या छोटे पर्दे पर या इवेंट्स तो वो बहुत कर रहे हैं बट अब लोग चाहते हैं कि गोविंदा स्क्रीन पर आए यह वक्त जब फिल्म इंडस्ट्री एक टफ दौर से गुजर रही है कोई ओवरऑल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बचा ही नहीं ऐसे में अगर गोविंदा की एंट्री होती है तो इंडस्ट्री में नई जान फूंकी जा सकती है.

Leave a Comment